लक्सर: खानपुर क्षेत्र के युवक से एक युवती ने इंस्टाग्राम पर फेक आईडी के जरिए प्रेमजाल में फंसाकर 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगी है. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवती और उसके साथी को मंगलौर से गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, चमोली में नशा तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत पुलिस ने तल्ला नेगवाड़ में घर में दबिश दी. पुलिस ने आरोपी किशन सिंह के घर से लगभग 20 लीटर अवैध कच्ची शराब और 250 किलो लहन बरामद किया है.
इंस्टाग्राम पर आरोपी युवती ने भेजी फ्रेंड रिक्वेस्ट: हरिद्वार जिले के खानपुर स्थित माजरी निवासी आनंदपाल ने 25 अगस्त को थाने में तहरीर दी थी. जिसमें बताया गया कि उसके भतीजे अभिषेक की इंस्टाग्राम आईडी पर महक शर्मा (अलवी) नाम की आईडी से फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर एक युवती ने अपने-आप को लाचार और मजबूर बताया. इसके बाद दोनों में बातचीत शुरू हो गई. इस बीच युवती ने अपने अन्य साथियों के जरिए अभिषेक को फोन कर ब्लैकमेल कर 20 लाख रुपये की मांग की. रुपए ना देने पर पीड़ित को दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी दी. वहीं, शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया.
भोले-भाले लड़कों को निशाना बनाती थी युवती: पुलिस ने जांच करते हुए पाया कि युवती एक गैंग की सदस्य है जो झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर रुपए वसूलता है. पुलिस ने आगे कार्रवाई करते हुए 20 अक्टूबर को गैंग के दो सदस्यों को कस्बा मंगलौर से गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपी इलमा निवासी शाहजहांपुर ने बताया कि वह इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर भोले-भाले लड़कों से बात कर उन्हें अपनी बातों में फंसाती है और फिर अपने साथियों के साथ मिलकर दुष्कर्म व अन्य आरोपों में फंसाने की धमकी देकर उनसे लाखों रुपए की मांग करती है. जिससे उसका और उसके साथियों का खर्चा चलता है.
ये भी पढ़ें: पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर उतारा पति को मौत के घाट, देहरादून पुलिस ने 24 घंटे में किया हत्या का खुलासा
युवती का साथी पहले जा चुका है जेल: खानपुर थाना प्रभारी विनोद ने बताया कि गिरफ्तार इलमा के साथी वाजिद उर्फ पाटी निवासी रामपुर का पुराना आपराधिक इतिहास है. वह पूर्व भी कई मामलों में जेल जा चुका है.
शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई: चमोली पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाते हुए गोपेश्वर के दो घरों से लगभग 80 लीटर अवैध कच्ची शराब और लगभग 1050 किलो लहन बरामद किया है. पुलिस टीम द्वारा लहन और कच्ची शराब वाले वाले उपकरणों को नष्ट कर दिया है. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.