हरिद्वार: कोतवाली क्षेत्र के देवपुरा स्थित हिमगिरि होटल के एक कर्मचारी की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है. कर्मचारी को इतनी बेरहमी से पीटा गया कि वह लहूलुहान हालत में होटल के एक कमरे में मिला. होटल के इस कमरे में गाजियाबाद से आए दो युवक और एक युवती ठहरे हुए थे, जो रात से ही फरार हैं. घटना की सूचना पाकर नगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया और मामले की जांच में जुट गई है.
इस मामले में हरिद्वार कोतवाली इंचार्ज अमरजीत सिंह का कहना है कि हिमगिरि होटल में 14 तारीख को दो लड़के और एक लड़की रुकी थी. रात में रिसेप्शन पर कार्य करने वाले कर्मचारी के साथ मारपीट की गई है. युवक को बड़ी बेरहमी से पीटा गया है.
पढ़ें- संजीव मर्डर केसः पत्नी ने प्रेमी संग की थी हत्या, अप्राकृतिक यौन संबंध हत्या का कारण
उन्होंने कर्मचारी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भेजा गया है. पुलिस द्वारा इस मामले में विधिवत कार्रवाई की जाएगी. कर्मचारी के होश में आने के बाद पूछताछ की जाएगी कि आखिर किस बात को लेकर कर्मचारी को पीटा गया है.