हरिद्वार/बेरीनाग/अल्मोड़ा/पौड़ी: प्रमोशन में आरक्षण के खिलाफ जनरल-ओबीसी कर्मचारियों का आंदोलन बड़ा रूप लेता जा रहा है. जनरल-ओबीसी कर्मचारियों की हड़ताल पिछले 12 दिनों से जारी है. प्रमोशन में आरक्षण के विरोध में कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है. अल्मोड़ा से बीजेपी के विधायक और विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान भी जनरल-ओबीसी कर्मचारियों के पक्ष में खुलकर सामने आ गए हैं. रघुनाथ सिंह चौहान के मुताबिक, सरकार इस मामले में गंभीर है और जल्द से जल्द इसका हल निकाल लेगी. इसके साथ ही नसीहत देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार को सुप्रीम कोर्ट के आदेश को मानना चाहिए.
ये भी पढ़ें: बर्फ की सफेद चादर में लिपटा सुक्की टॉप, कई गांवों का कटा संपर्क
वहीं, पिथौरागढ़ के बेरीनाग में भी जनरल-ओबीसी कर्मचारियों की हड़ताल जारी है. कर्मचारियों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांग को माना नहीं जाता तो वो उग्र प्रदर्शन को मजबूर होंगे. पौड़ी जिला अस्पताल में तैनात मेडिकल स्टाफ, डॉक्टर्स और नर्स भी एसोसिएशन के समर्थन में उतर गए हैं. कर्मचारियों ने अल्टीमेटम जारी करते हुए कहा है कि सरकार 15 मार्च तक प्रमोशन में आरक्षण को खत्म करने को लेकर कोई सकारात्मक जवाब नहीं देती तो वे 16 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे. धर्मनगरी हरिद्वार में भी कर्मचारियों की हड़ताल जारी है. हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों का कहना है कि सरकार जब तक उनकी मांगों को नहीं मानती तब तक वे धरने पर बैठे रहेंगे.