हरिद्वार: रानीपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित शिवालिक नगर मुख्य मार्ग पर उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब एक रेस्टोरेंट में गैस सिलेंडर में आग लगने की वजह से ब्लास्ट हो गया. गैस सिलेंडर में हुए ब्लास्ट की वजह से लगी आग ने आसपास की दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया. देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
शिवालिक नगर स्थित दुकानों में लगी आग ने दुकानदारों को भारी नुकसान पहुंचाया है. पीड़ित दुकानदारों का कहना है कि गैस सिलेंडर में आग लगने के कारण हमारी दुकानों में भी आग लग गई. रेस्टोरेंट में लगी आग ने अचानक आसपास की दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया. बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से लिकेज कर रहे सिलेंडर में आग लगी है.
ये भी पढ़ें: BJP ने 235 मंडलों में प्रशिक्षण कार्य किया पूरा, कार्यकर्ताओं को किया प्रशिक्षित
मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड अधिकारी का कहना है कि शिवालिक नगर के मुख्य मार्ग स्थित दुकान में आग लगने की सूचना मिली थी. फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. एक रेस्टोरेंट में काम चल रहा था. जिस कारण अचानक सिलेंडर में आग लग गई. आग लगने से आसपास की 3 दुकानें जलकर राख हो गई. मौके पर मौजूद लोगों ने शॉर्ट सर्किट होने से सिलेंडर में आग लगना बताया है. आग से हुए नुकसान का भी आकलन किया जा रहा है.