ETV Bharat / state

गढ़वाल आयुक्त का हरिद्वार दौरा, चारधाम यात्रा पंजीकरण केंद्र का किया निरीक्षण - गढ़वाल आयुक्त ने किया चारधाम यात्रा पंजीकरण केंद्र का निरीक्षण

चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं का जायजा लेने गढ़वाल आयुक्त सुशील कुमार आज हरिद्वार पहुंचे. इस दौरान उन्होंने चारधाम यात्रा पंजीकरण केंद्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. आयुक्त ने कहा हमारा सिर्फ और सिर्फ उद्देश्य चारधाम यात्रा को सुचारू रूप से संपन्न कराना है.

Sushil Kumar inspected Chardham Yatra Registration Center
चारधाम यात्रा पंजीकरण केंद्र का किया निरीक्षण
author img

By

Published : Jun 10, 2022, 10:32 PM IST

हरिद्वार: चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं का जायजा लेने गढ़वाल आयुक्त सुशील कुमार आज हरिद्वार पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पंतद्वीप स्थित चारधाम यात्रा पंजीकरण केंद्र का औचक निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने पंजीकरण केंद्र की सारी व्यवस्थाओं का जायजा लिया और पंजीकरण केंद्र की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं को कहीं पर भी किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए.

आयुक्त गढ़वाल मंडल ने कहा चारधाम यात्रा सुचारू रूप से चल रही है. जो श्रद्धालु बिना पंजीकरण के आ रहे हैं, उनका भी पंजीकरण किया जा रहा है. प्रतिदिन 55 से 60 हजार श्रद्धालु चारों धामों की यात्रा कर रहे हैं. अभी तक 17 लाख से अधिक श्रद्धालु चारधाम की यात्रा कर चुके हैं. हमारा सिर्फ और सिर्फ उद्देश्य चारधाम यात्रा को सुचारू रूप से संपन्न कराना है. चारधाम आ रहे श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की दिक्कत परेशानी ना हो इसका ख्याल रखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें: पवनहंस हेली सेवा फिर हुई बंद, 7 मई से नहीं हुआ संचालन

बता दें कि उत्तराखंड में चारधाम यात्रा (Chardham Yatra 2022) में श्रद्धालुओं की संख्या रिकॉर्ड तोड़ रही है. बीती 3 मई से चारधाम यात्रा शुरू हुई थी. आंकड़ों पर नजर डालें तो अभी तक 18 लाथ 49 हजार 336 श्रद्धालु चारधाम के दर्शन कर चुके हैं. सबसे ज्यादा श्रद्धालु बदरीनाथ धाम में पहुंचे हैं. जहां अभी तक 6 लाख 27 हजार 843 तीर्थयात्री बदरी विशाल का आशीर्वाद ले चुके हैं. वहीं, चारधामों में अबतक 152 यात्रियों की मौत हो चुकी है.

हरिद्वार: चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं का जायजा लेने गढ़वाल आयुक्त सुशील कुमार आज हरिद्वार पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पंतद्वीप स्थित चारधाम यात्रा पंजीकरण केंद्र का औचक निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने पंजीकरण केंद्र की सारी व्यवस्थाओं का जायजा लिया और पंजीकरण केंद्र की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं को कहीं पर भी किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए.

आयुक्त गढ़वाल मंडल ने कहा चारधाम यात्रा सुचारू रूप से चल रही है. जो श्रद्धालु बिना पंजीकरण के आ रहे हैं, उनका भी पंजीकरण किया जा रहा है. प्रतिदिन 55 से 60 हजार श्रद्धालु चारों धामों की यात्रा कर रहे हैं. अभी तक 17 लाख से अधिक श्रद्धालु चारधाम की यात्रा कर चुके हैं. हमारा सिर्फ और सिर्फ उद्देश्य चारधाम यात्रा को सुचारू रूप से संपन्न कराना है. चारधाम आ रहे श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की दिक्कत परेशानी ना हो इसका ख्याल रखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें: पवनहंस हेली सेवा फिर हुई बंद, 7 मई से नहीं हुआ संचालन

बता दें कि उत्तराखंड में चारधाम यात्रा (Chardham Yatra 2022) में श्रद्धालुओं की संख्या रिकॉर्ड तोड़ रही है. बीती 3 मई से चारधाम यात्रा शुरू हुई थी. आंकड़ों पर नजर डालें तो अभी तक 18 लाथ 49 हजार 336 श्रद्धालु चारधाम के दर्शन कर चुके हैं. सबसे ज्यादा श्रद्धालु बदरीनाथ धाम में पहुंचे हैं. जहां अभी तक 6 लाख 27 हजार 843 तीर्थयात्री बदरी विशाल का आशीर्वाद ले चुके हैं. वहीं, चारधामों में अबतक 152 यात्रियों की मौत हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.