हरिद्वार: धर्म नगरी हरिद्वार में 2021 महाकुंभ मेले की तैयारियां जोरों पर है. कुंभ मेले के तहत कई तरह के स्थायी और अस्थायी निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं. इसी के तहत हरिद्वार के रोडिबेलवाला क्षेत्र का भी सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है.
पढ़ें- करोड़ों की लागत से बने अलकनंदा घाटों पर फैला मलबा, प्रशासन बेखबर
रोडिबेलवाला क्षेत्र में हरिद्वार के तमाम जगहों से निकलने वाला कूड़ा डाला जाता था, जिसकी वजह से यहां सिर्फ गंदगी दिखाई देती थी, लेकिन कुंभ मेला प्रशासन द्वारा इसकी सुध ली गई है और अब इसे सुंदर गार्डन के रूप में विकसित किया जा रहा है. जिस जगह पर कूड़ा डाला जाता था, वहां पर विशेष तरह की ट्रैप घास लगाने का काम शुरू हो गया है.
हरिद्वार कुंभ अपर मेला अधिकारी ललित नारायण मिश्रा ने बताया कि कई लोगों की शिकायत थी कि रोडिबेलवाला क्षेत्र का सौंदर्यीकरण किया जाए, उसी का संज्ञान लेकर मेला प्रशासन यहां पर गार्डन विकसित करने जा रहा है, जिसका काम शुरू हो गया है. नमामि गंगे परियोजना के तहत जो कंपनी हरकी पैड़ी क्षेत्र का सौंदर्यीकरण कर रही है उसी को रोडिबेलवाला के सौंदर्यीकरण की जिम्मेदारी सौंपी गई है. उन्होंने बताया कि घास लगने के बाद यहां पर कई तरह के फूल पेड़ पौधे भी लगाए जाएंगे, जो कि क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र भी बनेंगे.