लक्सर/रामनगर/चौखुटिया: उत्तराखंड में विभिन्न जगहों पर गणेश महोत्सव का समापन अब हो रहा है. भक्ति भाव के साथ गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ की कामना के साथ जगह-जगह गणपति विसर्जन देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में लक्सर और रामनगर में कई जगहों पर शोभायात्रा निकाली गई और गणपति का विसर्जन किया गया.
लक्सरः गणेश महोत्सव का समापन हो रहा है. गणेश चतुर्थी से लेकर अनंत चतुर्थी तक गणेश विसर्जन किया जाता है. लक्सर में कई जगहों पर गणेश महोत्सव का आयोजन किया गया था. जहां विसर्जन के दौरान शहर में विशाल शोभायात्रा निकाली गई.
शोभायात्रा के दौरान भव्य झांकियां भी निकाली गई. श्रद्धालु रंग और गुलाल के साथ भगवान गणेश को विदाई देते नजर आए. पूरे नगर में परिक्रमा के बाद गणपति की मूर्ति को गंगा जी में विसर्जित किया गया.
ये भी पढे़ंः मां सुरकंडा देवी के दरबार में होते हैं चमत्कार, मां पूरी करती है भक्तों की मनोकामना
रामनगरः इन दिनों गणपति की धूम देखने को मिल रही है. श्रद्धालु गर्जिया मंदिर से होकर बहने वाली कोसी नदी में गणपति विसर्जन कर रहे हैं. नगर क्षेत्र के अलावा अन्य शहरों और गांवों से भी भक्त गणपति विसर्जन करने के लिए कोसी नदी में पहुंच रहे हैं. रामनगर क्षेत्र में बीते 5 सालों से गणपति उत्सव मनाया जा रहा है.
चौखुटियाः भगवान गणेश की शोभायात्रा और मूर्ति विसर्जन के साथ ही गणेश महोत्सव संपन्न हो गया है. विवेकानंदपुरम से शुरू हुई शोभायात्रा चांदीखेत, बदरीनाथ मार्ग और तहसील रोड से होते हुए अग्नेरी मंदिर परिसर के निकट रामगंगा नदी के तट पर पहुंची. रामगंगा नदी के तट पर आरती के बाद मूर्ति विसर्जन कर दिया गया.