हरिद्वार: हरकी पौड़ी की देखरेख करने वाली और मां गंगा आरती का भव्य आयोजन करने वाली तीर्थ पुरोहितों की सबसे सर्वोच्च संस्था श्रीगंगा सभा का इतिहास आजादी से भी पुराना है. सभा के निर्माण की नींव उस वक्त पड़ी थी, जब भारत अंग्रेजों का गुलाम हुआ करता था. इसके नींव डालने में सबसे बड़ा हाथ है पंडित मदन मोहन मालवीय का है. वहीं, गंगा सभा हर की पौड़ी पर जो कार्यालय हुआ करता था उसे अब भव्य रूप देने का कार्य कर रही है.
बता दें, कि 20 जुलाई को देर रात हुई बारिश के कारण हर की पौड़ी की दीवार गिर गई थी, जिसके बाद गंगा सभा द्वारा उसका निर्माण कराया जा रहा है. साथ ही गंगा सभा के कार्यालय को तोड़कर उसे भी साल 2021 में आयोजन होने वाले महाकुंभ के लिए भव्य रूप देने का कार्य किया जा रहा है. गंगा सभा के इस कार्यालय में अब तक देश के कई जाने माने सेलिब्रिटी, नेता, राजनीतिज्ञ और जज, श्री गंगा सभा द्वारा आयोजित गंगा आरती में शिरकत करने आते रहे हैं.
ये भी पढ़ें: कॉर्बेट में एक अक्टूबर से है वन्य जीव सप्ताह, ये रहा पूरा शेड्यूल...
गंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा बताते हैं कि देश के कई राष्ट्रपति और कई सेलिब्रिटी गंगा सभा के इस दफ्तर में बैठकर मां गंगा का आशीर्वाद ले चुके हैं. साथ ही गंगा सभा की बुकलेट में अपने द्वारा हर की पौड़ी के यादगार लम्हों को लिखते थे. प्रदीप झा बताते हैं कि देश के पहले राष्ट्रपति से लेकर कई केंद्रीय मंत्री और राज्यों के मुख्यमंत्री यहां तक की कई चीफ जस्टिस, इस कार्यालय के साक्षी रहे हैं. उन्होंने बताया कि अब गंगा सभा उसी कार्यालय को भव्य रूप देने का कार्य कर रही है. वर्तमान कार्यालय, पिछले कार्यालय से काफी बड़ा होगा. इस कार्यलाय को साल 2021 में होने वाले महाकुंभ से पहले तैयार कर लिया जाएगा.