हरिद्वार: पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बारिश के कारण गंगा के पानी में भारी मात्रा में सिल्ट आ रही है. जिसके कारण आज सुबह गंग नहर को बंद किया गया है. हालांकि सिल्ट कम होने पर दोबारा गंग नहर को खोल दिया जाएगा. बता दें कि पिछले कई दिनों से पहाड़ों पर लगातार बारिश हो रही है जिसके चलते गंगा का जलस्तर भी चेतावनी लेवल के आसपास रह रहा है. ऐसे में सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश ने सावधानी के तौर पर गंग नहर को बंद कर दिया है.
उत्तर प्रदेश सिचाई विभाग के एसडीओ शिव कुमार कौशिक ने अधिकारियों को बताया कि अधिक सिल्ट आने की वजह से गंग नहर को खतरा हो सकता है. जिसके चलते गंग नहर के जल को कम किया गया है. उन्होंने बताया कि शिल्ट कम होने या सामान्य होने पर गंग नहर को दोबारा खोल दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: पिथौरागढ़ के बंगापानी में बारिश का कहर, बेरीनाग ट्रेजरी परिसर में घुसा पानी, मसूरी में खतरे की जद में पांच परिवार
वहीं, गंगा के बढ़ते जलस्तर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि गंगा के लेवल पर भीमगोड़ा कंट्रोल रूम से लगातार नजर रखी जा रही है. सोमवार देर रात से ही गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है. जिस पर नजर बनी हुई है. फिलहाल स्थिति सामान्य है और किसी भी तरह का कोई खतरा नहीं है. सोमवार को अलकनंदा नदी और श्रीनगर डैम से कुछ जल छोड़ा गया था. जिससे गंगा का लेवल बढ़ा हुआ है, जो कि दोपहर तक सामान्य होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में आसमानी 'आफत' का कहर, रौद्र रूप में गंगा, सैकड़ों सड़कें मलबे से बाधित