हरिद्वार: धर्मनगरी में माघ पूर्णिमा के शुभ अवसर पर देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई. माघ पूर्णिमा के लिये लोग दूर-दूर से धर्मनगरी हरिद्वार पहुंचे. सुबह से ही लोगों का गंगा घाटों पर पहुंचना शुरू हो गया था. जहां पहुंच श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर विधि-विधान से पूजा-अर्चना की.
मान्यता है कि इस दौरान गंगा स्नान करने से पापों का नाश होता है और पुण्य की प्राप्ति होती है. इस दिन गंगा स्नान करने से भगवान विष्णु की विशेष कृपा मिलती है. इस दिन से माघ का महीना समाप्त हो जाता है और फाल्गुन मास का आरंभ होता है.
माना जाता है कि माघ पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु स्वयं गंगाजल में निवास करते हैं. आज के दिन गंगा में स्नान करना या उसका आचमन करना काफी फलदायी होता है. शास्त्रों के अनुसार माघ पूर्णिमा पर गंगा स्नान कर ध्यान लगाकर भगवान विष्णु की विधि-विधान से पूजा करनी चाहिए.
मान्यता है कि माघी पूर्णिमा पर संगम में स्नान करने से व्यक्ति की हर मनोकामना पूरी होती है. इस दिन गंगा स्नान कर पितरों का श्राद्ध तर्पण करने से साथ ही गरीबों में भोजन, वस्त्र, फल आदि दान करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है.