ETV Bharat / state

विधायक अरविंद पांडेय ने पेश की मानवता की मिसाल, अचानक बीमार हुई राहगीर महिला की मदद - हरिद्वार लेटेस्ट न्यूज

Gadarpur MLA Arvind Pandey गदरपुर विधायक अरविंद पांडेय ने मानवता की मिसाल पेश की है. गदरपुर विधायक अरविंद पांडेय ने हरिद्वार चिड़ियापुर मार्ग पर बीमार महिला की मदद की. साथ ही बीमार बहन को उठा सकने में छोटे भाई द्वारा अक्षमता जाहिर करने पर, अरविंद पांडेय ने खुद महिला को उठाकर समीप छायादार जगह पर पहुंचाया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 13, 2023, 7:25 AM IST

हरिद्वार: पूर्व शिक्षा मंत्री व गदरपुर विधायक अरविंद पांडेय ने मानवता की मिसाल कायम कर एक राहगीर बीमार महिला की मदद के लिए आगे आए. हरिद्वार, चिड़ियापुर के निकट हाईवे पर दौरा पड़ने पर एक महिला अचानक अस्वस्थ हो गई. बताया जा रहा है कि विधायक अरविंद पांडेय वहां से गुजर रहे थे, तब उनकी नजर उस महिला और उसके भाई पर पड़ी तो उन्होंने गाड़ी रोककर उनकी मदद की. अरविंद पांडेय ने महिला और उक्त परिस्थिति से जूझ रहे उसके भाई की यथासंभव सहायता की.

  • आज हरिद्वार, चिड़ियापुर के निकट हाईवे पर दौरा पड़ने पर अस्वस्थ महिला और उक्त परिस्थिति से झूझ रहे उसके भाई की यथासंभव सहायता की।

    बहन को उठा सकने में छोटे भाई द्वारा अक्षमता जाहिर करने पर, महिला को उठाकर समीप सुरक्षित छायादार जगह पर पहुंचाया। pic.twitter.com/W5bYmKipLP

    — Arvind Pandey (@TheArvindPandey) September 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गौर हो कि हरिद्वार, चिड़ियापुर के निकट हाईवे पर दौरा पड़ने पर एक महिला अचानक अचेत हो गई, महिला के साथ उसका भाई भी था. लेकिन जैसे ही पूर्व शिक्षा मंत्री व गदरपुर विधायक अरविंद पांडेय की नजर उन पर पड़ी तो वह मदद के लिए गाड़ी रोक कर आगे बढ़े. महिला दौरा पड़ने से अचेत पड़ी थी और बहन को उठा सकने में छोटे भाई द्वारा अक्षमता जाहिर करने पर, अरविंद पांडेय ने खुद महिला को उठाकर समीप छायादार जगह पर पहुंचाया. साथ ही महिला को पानी भी पिलाया. जब तक बीमार महिला की तबीयत ठीक नहीं हुई वो वहीं पर रहे.

  • यह संतोषप्रद बात रही कि कुछ समय पश्चात अस्वस्थ महिला ठीक हो गयी।

    सभी से आग्रह करता हूँ कि किसी भी प्रकार की सड़क दुर्घटना पर आत्मीयता के भाव रखें। मानवता को परम धर्म मानकर, दुर्घटनाग्रस्त व असहायों की सहायता करें !@NarendraModi | @AmitShah | @JPNadda | @BLSanthosh pic.twitter.com/Xg4RGDLwEX

    — Arvind Pandey (@TheArvindPandey) September 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
पढ़ें-विद्युत कटौती से पूर्व मंत्री अरविंद पांडेय हुए नाराज, अधिकारियों को दिए निर्देश

विधायक अरविंद पांडेय ने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा कि अचानक बीमार हुई महिला कुछ समय पश्चात ठीक हो गई, जो संतोष की बात है. उन्होंने किसी भी प्रकार की सड़क दुर्घटना में लोगों से आत्मीयता के भाव रखने की अपील की है. उन्होंने कहा कि यही मानवता का धर्म है और, दुर्घटनाग्रस्त व असहायों की सहायता करें.

हरिद्वार: पूर्व शिक्षा मंत्री व गदरपुर विधायक अरविंद पांडेय ने मानवता की मिसाल कायम कर एक राहगीर बीमार महिला की मदद के लिए आगे आए. हरिद्वार, चिड़ियापुर के निकट हाईवे पर दौरा पड़ने पर एक महिला अचानक अस्वस्थ हो गई. बताया जा रहा है कि विधायक अरविंद पांडेय वहां से गुजर रहे थे, तब उनकी नजर उस महिला और उसके भाई पर पड़ी तो उन्होंने गाड़ी रोककर उनकी मदद की. अरविंद पांडेय ने महिला और उक्त परिस्थिति से जूझ रहे उसके भाई की यथासंभव सहायता की.

  • आज हरिद्वार, चिड़ियापुर के निकट हाईवे पर दौरा पड़ने पर अस्वस्थ महिला और उक्त परिस्थिति से झूझ रहे उसके भाई की यथासंभव सहायता की।

    बहन को उठा सकने में छोटे भाई द्वारा अक्षमता जाहिर करने पर, महिला को उठाकर समीप सुरक्षित छायादार जगह पर पहुंचाया। pic.twitter.com/W5bYmKipLP

    — Arvind Pandey (@TheArvindPandey) September 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गौर हो कि हरिद्वार, चिड़ियापुर के निकट हाईवे पर दौरा पड़ने पर एक महिला अचानक अचेत हो गई, महिला के साथ उसका भाई भी था. लेकिन जैसे ही पूर्व शिक्षा मंत्री व गदरपुर विधायक अरविंद पांडेय की नजर उन पर पड़ी तो वह मदद के लिए गाड़ी रोक कर आगे बढ़े. महिला दौरा पड़ने से अचेत पड़ी थी और बहन को उठा सकने में छोटे भाई द्वारा अक्षमता जाहिर करने पर, अरविंद पांडेय ने खुद महिला को उठाकर समीप छायादार जगह पर पहुंचाया. साथ ही महिला को पानी भी पिलाया. जब तक बीमार महिला की तबीयत ठीक नहीं हुई वो वहीं पर रहे.

  • यह संतोषप्रद बात रही कि कुछ समय पश्चात अस्वस्थ महिला ठीक हो गयी।

    सभी से आग्रह करता हूँ कि किसी भी प्रकार की सड़क दुर्घटना पर आत्मीयता के भाव रखें। मानवता को परम धर्म मानकर, दुर्घटनाग्रस्त व असहायों की सहायता करें !@NarendraModi | @AmitShah | @JPNadda | @BLSanthosh pic.twitter.com/Xg4RGDLwEX

    — Arvind Pandey (@TheArvindPandey) September 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
पढ़ें-विद्युत कटौती से पूर्व मंत्री अरविंद पांडेय हुए नाराज, अधिकारियों को दिए निर्देश

विधायक अरविंद पांडेय ने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा कि अचानक बीमार हुई महिला कुछ समय पश्चात ठीक हो गई, जो संतोष की बात है. उन्होंने किसी भी प्रकार की सड़क दुर्घटना में लोगों से आत्मीयता के भाव रखने की अपील की है. उन्होंने कहा कि यही मानवता का धर्म है और, दुर्घटनाग्रस्त व असहायों की सहायता करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.