हरिद्वार: मोबाइल की लत ने छोटे-छोटे बच्चों को भी अब पूरी तरह से बिगाड़ कर रख दिया है. ताजा मामला कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र से सामने आया है. यहां तीन नाबालिग दोस्तों ने अपने ही एक नाबालिग दोस्त के साथ न केवल गलत काम (Friends misbehaved with a minor in Haridwar) किया बल्कि उसका वीडियो बनाकर वायरल (video viral) भी कर दिया. अब पुलिस ने तीनों नाबालिगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.
कोतवाली ज्वालापुर पुलिस के अनुसार ज्वालापुर क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने दी तहरीर में बताया कि उसका एक नाबालिग बेटा है. जिसके साथ उसी के तीन नाबालिग दोस्तों में से एक ने गलत काम किया, दूसरे ने वीडियो बनाई जबकि तीसरे ने वीडियो वायरल की.
पढ़ें- विस अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी पहुंची कोटद्वार, बोलीं- उत्तराखंड का विकास सर्वोपरि
इस मामले में तत्काल हरकत में आई ज्वालापुर पुलिस ने उक्त तीनों आरोपियों को बीती देर रात हिरासत में लिया. जिसके बाद कोतवाली ज्वालापुर में हंगामा हुआ. बताया जा रहा है कि इनमें से एक आरोपी जिस मकान में रहता है उसका मकान मालिक एक बड़ी पार्टी का नेता है. नाबालिग को हिरासत में लिए जाने के बाद वह अपने साथियों के साथ कोतवाली पहुंचा. जिसके बाद उसने जमकर हंगामा किया.
पढ़ें- डॉक्टर निधि उनियाल के मामले पर CM सख्त, तबादला रोका, अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार करेंगी जांच
एसएसआई ज्वालापुर नितेश शर्मा ने बताया अब इस मामले में तीनों नाबालिगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी. बताया जा रहा है कि तीनों आरोपियों में मुख्य आरोपी बालिग है. जिसकी उम्र की तस्दीक की जा रही है.