हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में भूमि संबंधी धोखाधड़ी (Haridwar land fraud case) के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं. कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में भूमि बेचने का अधिकार ना होने के बाद भी एक होटल कारोबारी से भूमि बेचने के नाम पर चालीस लाख की रकम हड़प ली गई. होटल कारोबारी की शिकायत पर ज्वालापुर कोतवाली पुलिस (Jwalapur Kotwali Police) ने आरोपी महंत एवं उसके एक परिचित के खिलाफ मुकदमा दर्ज (Haridwar fraud case registered) कराया है.
कनखल (Haridwar Kankhal) के विष्णु गार्डन कॉलोनी (Haridwar Vishnu Garden Colony) निवासी पेशे से होटल कारोबारी सन्नी कपूर ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी जान पहचान एक महंत निवासी लाल मंदिर जग्गू घाट ज्वालापुर एवं अन्य व्यक्ति निवासी रेलवे रोड लोधामंडी ज्वालापुर से चली आ रही थी. आरोप है कि ऊंचा पुल के पास करीब 29 हजार वर्ग फीट भूमि बेचने का सौदा उसके साथ तय किया, जिसकी एवज में उससे चालीस लाख की रकम ले ली गई.
पढ़ें-पुलिस के हत्थे चढ़ा फर्जी सर्टिफिकेट बनाने वाला गिरोह का सरगना, कई दस्तावेज बरामद
कुछ समय बाद उसे पता चला कि उक्त भूमि का पूर्व में भी बैनामा कर रकम ली हुई है. आरोप है कि महंत ने जानबूझकर रकम हड़पने की नीयत से उसके साथ इकरारनामा किया था. आरोप है कि महंत को उसके गुरु ने जो वसीयत की थी, उसे उसमें भूमि को बेचने का अधिकार ही नहीं है. कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.