हरिद्वार: एटीएम मशीन में ग्राहकों के साथ टप्पेबाजी करने के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. वहीं एटीएम में पिन नंबर बनाने आए व्यक्ति के साथ टप्पेबाज ने खुद को बैंककर्मी बताकर एटीएम कार्ड बदलकर रकम साफ कर दी. अलग-अलग बारी में 1 लाख 94 हजार रुपये खाते से साफ होने से खाता धारक के होश उड़ गए. पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
ठगों ने बदला एटीएम कार्ड: कोतवाली ज्वालापुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, धर्मवीर सिंह पुत्र मुखराम सिंह निवासी जगजीतपुर कनखल अपने दोस्त के साथ आर्यनगर के समीप वानप्रस्थ आश्रम के सामने पीएनबी बैंक के एटीएम में नया पिन नंबर बनाने के लिए गया था. इसी बीच एक शख्स आ धमका, खुद को बैंक कर्मचारी बताकर गलत तरीके से पिन बनाने की बात कहने लगा और बातों-बातों में एटीएम कार्ड बदल लिया.आरोप है कि पिन बनने की बात कहते हुए बिल्कुल वैसा ही दूसरा कार्ड धर्मवीर सिंह को थमा दिया.कुछ देर बाद ही एटीएम से पहले 47 हजार रुपए, फिर 48 हजार, 49 हजार और फिर 50 हजार रुपए निकाल लिए गए. कुल 1.94 हजार रुपये की धोखाधड़ी होने से धर्मवीर के पैरों तले जमीन खिसक गई.
पढ़ें-फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी अरेस्ट, फिल्म स्पेशल 26 की तर्ज पर व्यापारी के यहां मारा था छापा
सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही पुलिस: उसे समझ ही नहीं आ रहा था कि आखिर उसके बैंक खाते से पैसे कटने के मैसेज बार-बार क्यों आ रहे हैं. वे तत्काल इस बात की शिकायत लेकर ज्वालापुर कोतवाली पहुंचा और पुलिस को आपबीती बताई. जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. वहीं पुलिस की टीम बैंक के एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है. ताकि आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके. कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि शिकायत के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. एटीएम और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए जा रहे हैं.