हरिद्वार: ज्वालापुर कोतवाल क्षेत्र में बैंककर्मी बनकर एक व्यक्ति ने व्यापारी के कर्मचारी से करीब दो लाख रुपए ठगी कर ली. पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. आश्चर्य की बात ये है कि ठग ने ये पूरा खेल बैंक के अंदर ही बड़े शातिर तरीके से किया.
कारोबारी अंकित ने अपने एक कर्मचारी को बैंक में जमा करने के लिए दिए थे. कर्मचारी रानीपुर मोड़ स्थित बैंक शाखा में पैसे लेकर पहुंचा. इस दौरान उसे बैंक में ही एक व्यक्ति मिला जिसने खुद को बैंक का कर्मचारी बताया और अपनी बातों में उलझाकर उससे दो लाख रुपए ये कहकर ले लिए कि वो उसे दूसरी खिड़की पर जमा करा देगा और आप दो लाख रुपए दूसरी खिड़की पर जमा करा दो. लेकिन जैसे ही दो लाख रुपए आरोपी के हाथ में आए वो पलत झपते ही बैंक से फरार हो गया.
पढ़ें- हल्द्वानी में आवास विकास के रिकॉर्ड रूम में चोरी, कई दस्तावेज गायब तो कई फाइलों में लगाई गई आग
पीड़िता ने तत्काल इसकी सूचना कारोबारी अंकित को दी. अंकित ने ज्वालापुर कोतवाली में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. ज्वालापुर कोतवाली के एसएसआई संतोष सेमवाल ने बताया कि बैंक के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.
बाइक चोरी मामले में गैंगस्टर समेत दो लोग गिरफ्तार: ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक नौशाद अली पुत्र शमशाद निवासी उमर कॉलोनी गली नंबर ए14 सुभाष नगर की मोटरसाइकिल बृहस्पतिवार की देर रात घर के बाहर से चोरी कर ली गई थी. शुक्रवार को पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर उप निरीक्षक शमशेर अली के नेतृत्व में टीम का गठन किया.
पढ़ें- रुद्रपुर में नाले में मिली सड़ी-गली लाश, जांच में जुटी पुलिस
सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए आरोपियों को चिन्हित कर लिया. शनिवार को आरोपी महकार अली और आतिफ निवासीगण काजी कॉलोनी मोहल्ला पांवधोई ज्वालापुर को गिरफ्तार कर लिया. कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. आरोपी महकार के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज है. रानीपुर और ज्वालापुर कोतवाली में आरोपी के खिलाफ बाइक चोरी और छेड़छाड़ आदि के छह मुकदमे दर्ज हैं.