लक्सर: हरिद्वार की लक्सर कोतवाली क्षेत्र स्थित अकोधा औरंगजेबपुर गांव निवासी एक ग्रामीण से ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित सुखवीर सिंह के साथ 48 हजार रुपए की ठगी हुई है. न्यायालय के आदेश पर लक्सर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बता दें कि सुखबीर सिंह ने न्यायालय को पत्र देकर बताया कि वो डीजे का काम करता है. बीती 8 अगस्त को उसने फेसबुक पर दशमेश जनरेटर कंपनी का एक विज्ञापन देखा और जनरेटर खरीदने के लिए विज्ञापन में दिए नंबर पर पर संपर्क किया. फोन पर पंजाब निवासी हरमीत सिंह ने उसे एक लाख 60 हजार का रुपए का जनरेटर बताया और खाते में एडवांस के तौर पर 50 हजार रुपए डालने को कहा.
ये भी पढ़ेंः नशे में धुत कार सवारों ने महिला को मारी टक्कर, पुलिस ने 4 को हिरासत में लिया
पीड़ित ग्रामीण ने उक्त नंबर पर 25 हजार गूगल पे तथा 23 हजार रुपए बैंक मोबाइल ऐप के जरिए हरमीत के खाते में डाल दिए. लेकिन एक महीना बीत जाने के बाद भी आरोपी ने उसे न तो जनरेटर दिया और न ही उसके पैसे वापस लौटाए. इसके बाद उसने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस से शिकायत की, लेकिन कहीं कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसलिए उसे न्यायालय की शरण लेनी पड़ी.
अब न्यायालय के आदेश पर लक्सर कोतवाली पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है. लक्सर कोतवाली में तैनात एसएसआई अंकुर शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.