हरिद्वार: कनखल क्षेत्र के होलसेल व्यापारी को माल भेजने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. एसएसपी अजय सिंह के आदेश पर पुलिस ने धामपुर शुगर मिल के कर्मचारी और एक कंपनी के संचालक के खिलाफ अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज कर लिया है. हरिद्वार पुलिस ने ठगी मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
पुलिस के मुताबिक गोपालजी एंड संस के मालिक अमित वर्मा का मानसी एन्क्लेव जगजीतपुर रोड कनखल में एक फर्म है. उनका चीनी, साबुन और चाय का होलसेल का कारोबार है. कुछ समय पहले अमित ने धामपुर शुगर मिल से चीनी खरीदी थी. जहां उनकी धामपुर शुगर मिल के एएसएम नरेंद्र कुमार से मुलाकात हुई थी.
जिसके बाद नरेंद्र ने अमित वर्मा को एचएसबीई कंपनी के मयंक सक्सेना मिलवाया और मयंक के यहां से माल लेने पर फायदा होने की बात कही. जिसके बाद माल लेने के लिए अमित वर्मा ने बैंक से मयंक सक्सेना की कंपनी में 23 जनवरी को 1 लाख और 10 फरवरी को 8 लाख रुपये ट्रांसफर किए.
ये भी पढ़ें: कोच नरेंद्र शाह पर रेखा आर्य बोलीं- ऐसे लोगों से खराब होता है पूरा सिस्टम, होगी सख्त कार्रवाई
अमित वर्मा का आरोप है कि मंयक ने रकम लेने के बाद भी उन्हें माल नहीं भेजा है. जबकि अमित के नाम से फर्जी बिल बनाकर व्हाट्सएप पर भेज दिए. अमित का आरोप है कि नरेंद्र और मयंक ने षड्यंत्र के तहत फर्जीवाड़ा करते हुए अपने खाते में रकम ट्रांसफर करा ली. जिसकी धनराशि भी मयंक की कंपनी में ट्रांसफर हुई है. थाना प्रभारी नरेश राठौड़ ने जानकारी दी कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
मोबाइल टावर में चोरी: हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने अहबाब नगर से मोबाइल टावर में बीटीएस कार्ड चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मोबाइल टावर के इलेक्ट्रीशियन शेर सिंह निवासी शिवलोक कॉलोनी ने टावर से बीटीएस कार्ड चोरी करने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था. मामले की विवेचना करते हुए एसएसआई विजेन्द्र नेगी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना पर गुलबहार पुत्र शमीम मुशर्रफ निवासी रामनगर को चोरी किए बीटीएस सहित गिरफ्तार कर लिया है.