लक्सरः हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र के फूलगढ़ और शिवगढ़ गांव में जहरीली शराब (Poisonous liquor Case in Haridwar) पीने से 9 लोगों की मौत हो चुकी है. इस घटना के बाद पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. इसी कड़ी में खानपुर थाना पुलिस ने चार शराब तस्करों को गिरफ्तार (liquor smuggler arrest) किया है. जिनके पास से 75 लीटर कच्ची शराब बरामद हुआ है. उधर, लक्सर कोतवाली पुलिस ने स्मैक के साथ तस्कर को दबोचा है.
दरअसल, खानपुर थाना पुलिस टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी की कार्रवाई की. टीम ने अलग-अलग स्थानों से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों का नाम दीपक, प्रमोद, गुरुदेव और आकाश है. आकाश नाम के आरोपी को सहीपुर गांव के तिराहे से गिरफ्तार किया गया है. जो होंडा सिटी कार में 20 लीटर कच्ची शराब को चुनाव प्रचार में बांटने के लिए ले जा रहा था. वहीं, हस्त अमोली गांव से गिरफ्तार दीपक के दो साथी फरार होने में कामयाब रहे. खानपुर थाना प्रभारी अरविंद रतूड़ी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः UKSSSC की जगह UKPSC से होगी समूह 'ग' की परीक्षा, CM धामी का बड़ा ऐलान
लक्सर में स्मैक तस्कर गिरफ्तारः लक्सर कोतवाली पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम जुल्फिकार उर्फ बिल्लू है. जो कोतवाली क्षेत्र के खडंजा कुतुबपुर गांव का निवासी बताया जा रहा है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 6.04 ग्राम स्मैक और एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू भी बरामद किया है. बीती रात लक्सर कोतवाली पुलिस नगला खिताब गांव के रास्ते पर चेकिंग कर रही थी, इस दौरान एक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा.
शक होने पर पुलिसकर्मियों ने मुस्तैदी दिखाते हुए युवक को पकड़ (Laksar Smack smuggler arrest) लिया. तलाशी लेने पर युवक के कब्जे से स्मैक और एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद हुआ. लक्सर कोतवाली एसएसआई अंकुर शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.