हरिद्वारः एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन कांवड़ यात्रा की व्यवस्था परखने हरिद्वार पहुंचे. इस दौरान हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह की रिपोर्ट पर चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया. जिनमें से दो शराब पीकर ड्यूटी करते पाए गए. जबकि, अन्य दो पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी में लापरवाही बरत रहे थे. कांवड़ मेले के तीसरे दिन इस कार्रवाई से पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया. उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा से ड्यूटी करने को कहा.
दरअसल, सावन का महीना चल रहा है. ऐसे में गंगाजल भरने के लिए कांवड़िए हरिद्वार पहुंच रहे हैं. लिहाजा, सुरक्षा समेत अन्य व्यवस्थाओं के मद्देनजर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. आज कांवड़ मेले में पुलिस से जुड़ी व्यवस्थाओं को जांचने के लिए एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन हरिद्वार दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने हरकी पैड़ी समेत अन्य जगहों में व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
4 पुलिसकर्मी सस्पेंडः वी मुरुगेशन ने हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह से कांवड़ मेला ड्यूटी में बारे में जरूरी जानकारी ली. साथ ही अहम दिशा निर्देश दिए. इस दौरान एसएसपी अजय सिंह ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले चार पुलिसकर्मियों की कारगुजारी से एडीजी को अवगत कराया. जिस पर वी मुरुगेशन ने इन चारों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने के निर्देश जारी कर दिए है. जिन पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी, उनमें दो पुलिसकर्मी देहरादून और एक पिथौरागढ़ से मेला ड्यूटी पर आया था. जबकि, चौथा पुलिसकर्मी हरिद्वार में ही तैनात था.
11 पुलिसकर्मी हुए सम्मानितः वहीं, उत्तराखंड के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन ने मेला भवन सीसीआर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 11 पुलिसकर्मियों को भी सम्मानित किया गया. ये पुलिसकर्मी कांवड़ मेले शुरू होने से लेकर अब तक अपनी ड्यूटी बखूबी और जिम्मेदारी पूर्ण तरीके से निभा रहे थे.
ये पुलिसकर्मी हुए सस्पेंड
- हेड कांस्टेबल 172 योगेश कुमार, आरटीसी देहरादून (लगातार ड्यूटी से गायब)
- अपर उप निरीक्षक सर्वेश कुमार, देहरादून (लगातार ड्यूटी से गायब)
- कॉन्स्टेबल भुवन पांडे, पिथौरागढ़ (शराब पीकर ड्यूटी)
- कॉन्स्टेबल प्रवेश चौहान, हरिद्वार (शराब पीकर ड्यूटी)