ETV Bharat / state

हरिद्वार में एक साथ गिरे बिजली के 4 खंभे, बाल-बाल बची राहगीरों की जान

हरिद्वार के कनखल में एक साथ बिजली के 4 खंभे अचानक गिर गए. खंभे की चपेट में आने एक कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. जबकि, राहगीर और कार सवार बाल-बाल बच गए.

author img

By

Published : Feb 8, 2022, 8:51 PM IST

Updated : Feb 8, 2022, 9:42 PM IST

electric pole collapse in haridwar
हरिद्वार में एक साथ गिरे बिजली के 4 खंबे

हरिद्वारः कनखल क्षेत्र की पॉश कॉलोनियों में शुमार सर्वप्रिय विहार में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक के बाद एक बिजली के 4 खंभे जमीन पर आ गिरे. इस दौरान एक खंभा मोहल्ले में खड़ी गाड़ी पर भी गिरा. जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई. गनीमत रही कि 5 मिनट पहले ही कार सवार परिवार गाड़ी से उतर गया था. जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. जिस समय यह घटना हुई, उस समय कई लोग सड़क पर टहल भी रहे थे. जो किस्मत से बच गए.

कहने को हर बार कुंभ में हरिद्वार की खस्ताहाल सड़कों के साथ ऐसी बिजली के खंभों को भी बदलने का काम विद्युत विभाग करता है. जिनकी हालत जर्जर है, लेकिन इस बार शायद यह काम नहीं किया गया. यही कारण है कि कनखल की कॉलोनियों में शुमार सर्वप्रिय विहार में मंगलवार शाम उस समय बिजली के चार खंभे भरभरा कर गिर गए. जिस दौरान इन पर काम चल रहा था. हालांकि, काम के चलते लाइन में करंट काट दी गई थी.

हरिद्वार में एक साथ गिरे बिजली के 4 खंभे.

ये भी पढ़ेंः ऊर्जा प्रदेश पर मंडराया विद्युत संकट, करोड़ों की बिजली खरीद दे रही आर्थिक 'झटका'

इनमें से एक खंभा मोहल्ले में खड़ी कार पर भी जा गिरा. बस गनीमत यह रही कि उसमें कार मालिक निकलकर घर गया था. जिससे वो खंभे की चपेट में आने से बच गया. वहीं, मोहल्ले में काफी लोग घूम भी रहे थे, जो बाल-बाल चोटिल होने से बचे. स्थानीय लोगों का कहना है कि काफी समय से यह बिजली के खंभे जर्जर हालत में थे. विद्युत विभाग को कई बार कहने के बावजूद इन्हें नहीं बदला गया था.

क्या कहते हैं क्षेत्रवासी: स्थानीय निवासी मयंक शर्मा का कहना है कि 10 साल पहले मोहल्ले के जर्जर खंभों को बदला गया और उनकी जगह नए खंभे लगाए गए थे, लेकिन ये खंभे 10 साल भी नहीं चल पाए और आज इनमें से चार खंभे धराशायी हो गए. इसमें एक कार क्षतिग्रस्त हुई है. जबकि, राहगीर भी हादसे में बच गए. मामले में स्थानीय पार्षद व बीजेपी विधायक को भी अवगत कराया गया था, लेकिन किसी ने इस संबंध में कोई संज्ञान नहीं लिया.

हरिद्वारः कनखल क्षेत्र की पॉश कॉलोनियों में शुमार सर्वप्रिय विहार में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक के बाद एक बिजली के 4 खंभे जमीन पर आ गिरे. इस दौरान एक खंभा मोहल्ले में खड़ी गाड़ी पर भी गिरा. जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई. गनीमत रही कि 5 मिनट पहले ही कार सवार परिवार गाड़ी से उतर गया था. जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. जिस समय यह घटना हुई, उस समय कई लोग सड़क पर टहल भी रहे थे. जो किस्मत से बच गए.

कहने को हर बार कुंभ में हरिद्वार की खस्ताहाल सड़कों के साथ ऐसी बिजली के खंभों को भी बदलने का काम विद्युत विभाग करता है. जिनकी हालत जर्जर है, लेकिन इस बार शायद यह काम नहीं किया गया. यही कारण है कि कनखल की कॉलोनियों में शुमार सर्वप्रिय विहार में मंगलवार शाम उस समय बिजली के चार खंभे भरभरा कर गिर गए. जिस दौरान इन पर काम चल रहा था. हालांकि, काम के चलते लाइन में करंट काट दी गई थी.

हरिद्वार में एक साथ गिरे बिजली के 4 खंभे.

ये भी पढ़ेंः ऊर्जा प्रदेश पर मंडराया विद्युत संकट, करोड़ों की बिजली खरीद दे रही आर्थिक 'झटका'

इनमें से एक खंभा मोहल्ले में खड़ी कार पर भी जा गिरा. बस गनीमत यह रही कि उसमें कार मालिक निकलकर घर गया था. जिससे वो खंभे की चपेट में आने से बच गया. वहीं, मोहल्ले में काफी लोग घूम भी रहे थे, जो बाल-बाल चोटिल होने से बचे. स्थानीय लोगों का कहना है कि काफी समय से यह बिजली के खंभे जर्जर हालत में थे. विद्युत विभाग को कई बार कहने के बावजूद इन्हें नहीं बदला गया था.

क्या कहते हैं क्षेत्रवासी: स्थानीय निवासी मयंक शर्मा का कहना है कि 10 साल पहले मोहल्ले के जर्जर खंभों को बदला गया और उनकी जगह नए खंभे लगाए गए थे, लेकिन ये खंभे 10 साल भी नहीं चल पाए और आज इनमें से चार खंभे धराशायी हो गए. इसमें एक कार क्षतिग्रस्त हुई है. जबकि, राहगीर भी हादसे में बच गए. मामले में स्थानीय पार्षद व बीजेपी विधायक को भी अवगत कराया गया था, लेकिन किसी ने इस संबंध में कोई संज्ञान नहीं लिया.

Last Updated : Feb 8, 2022, 9:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.