ETV Bharat / state

जांच के दायरे में आए पूर्व प्रधान, DM को सौंपी जाएगी भ्रष्टाचार के आरोपों की रिपोर्ट - Former head corruption case

पूर्व प्रधान जयेंद्र पाल सिंह रावत पर मनरेगा, शौचालय निर्माण और अन्य कार्यों में वित्तीय अनियमितता के आरोप लगे हैं. इसकी जांच अब जिला प्रशासन ने शुरू कर दी है.

ऋषिकेश
ऋषिकेश
author img

By

Published : Dec 18, 2020, 11:51 AM IST

ऋषिकेश: ग्रामसभा गढ़ी मयचक के पूर्व प्रधान पर अपने कार्यकाल के दौरान भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं. इसकी जांच अब जिला प्रशासन ने शुरू कर दी है. विभिन्न विभागों की टीम कई बिंदुओं पर वित्तीय अनियमितताओं की जांच कर रही है. इसकी रिपोर्ट जल्द ही डीएम को सौंपी जाएगी.

दरअसल, गुरुवार को जिला मुख्यालय से जनपद के विकास अधिकारी सुशील डोभाल की अगुवाई में विभिन्न विभागीय अधिकारियों की टीम गढ़ी मयचक ग्राम सभा पहुंची. इस दौरान टीम ने पंचायत भवन में पूर्व प्रधान को तलब कर उनपर लगे तमाम आरोपों के बाबत पूछताछ की. जांच में शिकायतकर्ता भी मौके पर मौजूद रहे.

पढ़ें- शेरवुड कॉलेज स्वामित्व विवाद में नया मोड़, लखनऊ डायसिस पहुंचा हाईकोर्ट

जिला विकास अधिकारी सुशील डोभाल ने बताया कि पूर्व प्रधान जयेंद्र पाल सिंह रावत पर मनरेगा, शौचालय निर्माण और अन्य कार्यों में वित्तीय अनियमितता के आरोप लगे हैं. लिहाजा, उनके और ब्लॉक के अधिकारियों के साथ ही पंचायत अफसरों के माध्यम से तमाम आरोपों की बारीकी से जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि कई आरोपों को लेकर स्थलीय निरीक्षण भी किया गया है. फिलहाल पूर्व प्रधान पर लगे आरोपों की जांच गहनता से जारी है.

जांच पूरी होने के बाद इसकी रिपोर्ट डीएम को सौंपी जाएगी. कोई भी अनियमितता मिलती है, तो पूर्व प्रधान पर कार्रवाई भी कलेक्टर की ओर से ही की जाएगी. मौके पर जिला पंचायती राज अधिकारी जितेंद्र कुमार, डीपीओ नरेंद्र प्रताप सिंह, बीडीओ बीएस नेगी, एडीओ पंचायत एसएल जोशी, ग्राम्य विकास विभाग के सहायक अभियंता आरएस बिष्ट मौजूद थे.

ऋषिकेश: ग्रामसभा गढ़ी मयचक के पूर्व प्रधान पर अपने कार्यकाल के दौरान भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं. इसकी जांच अब जिला प्रशासन ने शुरू कर दी है. विभिन्न विभागों की टीम कई बिंदुओं पर वित्तीय अनियमितताओं की जांच कर रही है. इसकी रिपोर्ट जल्द ही डीएम को सौंपी जाएगी.

दरअसल, गुरुवार को जिला मुख्यालय से जनपद के विकास अधिकारी सुशील डोभाल की अगुवाई में विभिन्न विभागीय अधिकारियों की टीम गढ़ी मयचक ग्राम सभा पहुंची. इस दौरान टीम ने पंचायत भवन में पूर्व प्रधान को तलब कर उनपर लगे तमाम आरोपों के बाबत पूछताछ की. जांच में शिकायतकर्ता भी मौके पर मौजूद रहे.

पढ़ें- शेरवुड कॉलेज स्वामित्व विवाद में नया मोड़, लखनऊ डायसिस पहुंचा हाईकोर्ट

जिला विकास अधिकारी सुशील डोभाल ने बताया कि पूर्व प्रधान जयेंद्र पाल सिंह रावत पर मनरेगा, शौचालय निर्माण और अन्य कार्यों में वित्तीय अनियमितता के आरोप लगे हैं. लिहाजा, उनके और ब्लॉक के अधिकारियों के साथ ही पंचायत अफसरों के माध्यम से तमाम आरोपों की बारीकी से जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि कई आरोपों को लेकर स्थलीय निरीक्षण भी किया गया है. फिलहाल पूर्व प्रधान पर लगे आरोपों की जांच गहनता से जारी है.

जांच पूरी होने के बाद इसकी रिपोर्ट डीएम को सौंपी जाएगी. कोई भी अनियमितता मिलती है, तो पूर्व प्रधान पर कार्रवाई भी कलेक्टर की ओर से ही की जाएगी. मौके पर जिला पंचायती राज अधिकारी जितेंद्र कुमार, डीपीओ नरेंद्र प्रताप सिंह, बीडीओ बीएस नेगी, एडीओ पंचायत एसएल जोशी, ग्राम्य विकास विभाग के सहायक अभियंता आरएस बिष्ट मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.