लक्सर: पिता की सत्ता भले ही चली गई हो, लेकिन बेटे में हनक अभी भी बाकी है. इसका नजारा हरिद्वार जिले के लक्सर में देखने को मिला. यहां बसपा के पूर्व विधायक और वर्तमान में कांग्रेस नेता हाजी तस्लीम के बेटे ने पुलिस चौकी में पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता की. हालांकि उसे पुलिस के साथ अभद्रता करना भारी पड़ गया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया.
दरअसल, सोमवार शाम को चेकिंग के दौरान सुल्तानपुर चौकी इंचार्ज अंकुर शर्मा ने एक युवक की बाइक सीज कर दी थी. इसी मामले में मंगलवार को लालढांग से पूर्व विधायक हाजी तस्लीम का बेटा महमूद सुल्तानपुर कोतवाली पहुंचा और पुलिस से सीज की हुई बाइक छोड़ने को कहा. पुलिस ने सीज की हुई बाइक छोड़ने से इंकार कर दिया. फिर क्या था, पूर्व विधायक हाजी तस्लीम के बेटे महमूद का पारा चढ़ गया. इसके बाद उसने चौकी इंचार्ज अंकुर शर्मा से बहस करनी शुरू कर दी. इस दौरान दोनों के बीच हाथापाई भी हुई.
पढ़ें- रुड़की: जमीन के विवाद में ईंट भट्ठा स्वामी पर ताबड़तोड़ फायरिंग, मौके पर ही मौत
पुलिस के अनुसार महमूद ने चौकी इंचार्ज अंकुर शर्मा पर हाथ उठाया था. दोनों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई. पुलिस ने मौके पर ही महमूद को गिरफ्तार कर लिया. महमूद की गिरफ्तारी से नाराज विधायक के समर्थक भी कोतवाली पहुंच गए और हंगामा करने लगे. मामले को शांत कराने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा. पुलिस कई समर्थकों को पकड़कर चौकी ले आई.
लक्सर सीओ विवेक कुमार ने बताया कि सोमवार शाम को चेकिंग के दौरान सीज की गई बाइक को छुड़ाने के लिए महमूद सुल्तानपुर कोतवाली पहुंचा था. इस दौरान उसने चौकी इंचार्ज के साथ हाथापाई कर दी. इसलिए महमूद के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया.
बता दें कि हाजी तस्लीम पूर्व में लालढांग विधानसभा सीट से विधायक रहे हैं. उस समय वह बसपा में थे. साल 2017 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस पार्टी से लक्सर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था और भाजपा के संजय गुप्ता के सामने हार गए थे.