हरिद्वार: पूर्व विधायक और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अम्बरीष कुमार का लंबी बीमारी के चलते देर रात निधन हो गया. दो महीने वह मैक्स अस्पताल में भर्ती थे. अमरीश कुमार के निधन से उनके चाहने वालों को बड़ा झटका लगा है. हरिद्वार में जनता के बीच 'भाई जी' के नाम से विख्यात थे. अमरीश कुमार का राजनीतिक सफर भी काफी लंबा रहा है. उत्तराखंड पृथक राज्य बनने से पूर्व उत्तरप्रदेश विधानसभा में उन्हें सर्वश्रेष्ठ विधायक भी चुना गया था. वहीं, साल 2019 के लोकसभा चुनाव में अम्बरीष कुमार हरिद्वार लोकसभा सीट से रमेश पोखरियाल निशंक के खिलाफ चुनाव लड़े थे. जिसमें इन्हें हार का सामना करना पड़ा था.
अम्बरीष कुमार के करीबी अमन गर्ग ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आकर पिछले कई दिनों से वह बीमार चल रहे थे. वहीं, दिवंगत अम्बरीष कुमार के निधन पर हरिद्वार सांसद और पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने भी ट्वीट कर शोक जताया है. निशंक ने ट्वीट में कहा कि-
उत्तराखंड कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अम्बरीष कुमार जी का निधन दुखद है. वे एक अनुभवी राजनेता थे. मैं भगवान बद्री केदार जी से पुण्य आत्मा की शांति एवं परिजनों को धैर्य प्रदान करने हेतु प्रार्थना करता हूं.
पढ़ें-नाट्य निर्देशक और व्यंग्यकार उर्मिल कुमार थपलियाल का निधन, कैंसर से थे ग्रसित
राजनीति का रहा लंबा अनुभव: हरिद्वार की सियायत में अम्बरीष कुमार एक जाना-माना चेहरा रहे हैं. उत्तराखंड पृथक राज्य बनने के बाद भी वह जन समस्याओं को लेकर काफी मुखर रहे. साल 2011 में वह सपा छोड़कर फिर कांग्रेस में शामिल हो गए. हरीश रावत के करीबी माने जाने वाले अम्बरीष कुमार ने साल 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ा लेकिन उन्हें हार मिली. वहीं, उनके निधन के बाद उनके चाहने वालों में शोक की लहर है.