रुड़की: नगर निगम रुड़की के मेयर गौरव गोयल पर पूर्व कर्मचारी द्वारा नालों की सफाई में लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोप के मामले में झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल का बयान सामने आया है, उनका कहना है कि मामले की जांच होनी चाहिए और जल्दी ही इसका खुलासा होना चाहिए.
मेयर गौरव गोयल की मुसीबते लगातार बढ़ती जा रही हैं. पहले उन पर एक महिला के द्वारा छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने के आरोप लगा, जिसकी पुलिस जांच कर रही है. वहीं, अब मेयर पर उनके ही एक पूर्व कर्मचारी ने नगर निगम ने मेयर पर नाला गैंग की टीम में फर्जी नाम जोड़कर गलत तरीके से सैलरी उठाने का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें: रोडवेज कर्मियों की हड़ताल खत्म, कर्मचारियों को मिलेगा लंबित वेतन
इन आरोपों को भाजपा विधायक ने गंभीर आरोप बताए हैं और मामले की जांच करने की मांग की है. विधायक कर्णवाल का कहना है कि नगर निगम या फिर मेयर के द्वारा अगर ऐसा किया गया है तो यह बहुत गलत है. आरोप लगा है तो जांच भी होनी चाहिए और जांच के बाद ही सही गलत का पता चल पाएगा.