रुड़की: भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व मंडल अध्यक्ष और उपाध्यक्ष सड़क दुर्घटना का शिकार हो गये. वहीं भीषण सड़क हादसे में दोनों की मौत हो गई. घटना के बाद से ही दोनों घरों में मातम पसरा है.
दरअसल, भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व मंडल अध्यक्ष हर्षित गर्ग अपने एक दोस्त के साथ अपनी बहन की शादी के कार्ड बांटने कार से यमुनानगर जा रहे थे. जैसे ही वे सरसावा के पास पहुंचे तभी उनकी कार डिवाइडर से जा टकराई. जिसमें कार सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद से ही दोनों के घरों में मातम पसरा है. शहर में भी शोक की लहर है.
पढ़ें- बर्फ की सफेद चादर से ढका बदरीनाथ और गंगोत्री धाम, माइनस 10 डिग्री पहुंचा तापमान
बता दें भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व मंडल अध्यक्ष हर्षित गर्ग की बहन की शादी 22 जनवरी को होनी है. शादी की तैयारियों को लेकर वह पिछले कई दिनों से व्यस्त थे. आज सुबह वह अपने दोस्त अमन कश्यप के साथ कार में सवार होकर यमुनानगर जा रहे थे, तभी ये हादसा घटित हुआ.