हरिद्वार: शुक्रवार को कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय हरिद्वार पहुंचे. जहां उन्होंने त्रिवेंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. किशोर उपाध्याय ने कहा कोरोनाकाल में राज्य में लौटे प्रवासियों की मदद करने में प्रदेश सरकार नाकाम साबित हो रही है. उन्होंने बताया कि इसे लेकर उन्हें जन संवाद कार्यक्रम कर प्रदेश भर में घूम-घूम कर प्रवासियों और स्थानीय लोगों से मुलाकात की. जिसमें उन्होंने प्रवासियों की समस्या जानने का प्रयास किया. किशोर ने कहा प्रवासियों और स्थानीय लोगों का राज्य सरकार ने मोहभंग हो चुका है.
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कहा उन्हें प्रदेशभर में जन संवाद कार्यक्रम के जरिए लोगों से संवाद के साथ ही सुझाव भी लिये. जिसमें सबसे पहला सुझाव यह है कि सरकार को दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात करके रोजगार को पुनः स्थापित करे.
पढ़ें- नैनीताल पुलिस के लिए एक कुत्ता बना आफत, जानिए पूरा मामला
साथ ही सरकार को दस लाख रुपए तक का ब्याज रहित लोन देना चाहिए. जिससे लोग अपना व्यवसाय शुरू कर सकें. साथ ही उन्होंने सरकार को गरीब परिवारों के खातों में दस-दस हजार रुपये हर महीने देने की बात की. जिससे बाजार में लिक्विडिटी आएगी और अर्थव्यवस्था में सुधार होगा.
पढ़ें-रोजगार देगी सेब की बागवानी, उत्तराखंड के काम आएगी पहाड़ की जवानी
किशोर उपाध्याय ने कहा इस समय कांग्रेस एकजुट होकर लोगों की भावनाओं के साथ खड़ी है. साथ ही किशोर उपाध्याय ने हर की पौड़ी पर गंगा को स्कैप चैनल पर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा गंगा कोई नदी नहीं है यह विवेकानंद जी ने भी कहा है, जिसकी एक बूंद से ही आप मोक्ष की प्राप्ति कर सकते हैं तो उसे नदी कहना गलत होगा. मेरे अनुसार जब गंगा नदी में बांध बने थे तभी हमने मां गंगा की हत्या कर दी थी. किशोर उपाध्याय ने कहा टिहरी बांध के बनने के बाद तो मुझे नहीं लगता कि मां गंगा जीवित है.