हरिद्वार: विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है. वहीं पूर्व सीएम हरीश रावत कभी जलेबी तलते तो कभी टिक्की सेंकते दिखाई दे रहे हैं. उनका यही अंदाज उन्हें अन्य नेताओं से अलग बनाता है. आज जैसे ही हरीश रावत हरिद्वार में चाट की दुकान पर पहुंचे, वो भी टिक्की सेंकने लगे.
विधानसभा चुनाव 2022 अपने चरम पर है सभी राजनीतिक पार्टियों के स्टार प्रचारक उत्तराखंड पहुंच रहे हैं. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आज हरिद्वार पहुंचे, जहां उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी के समर्थन में कनखल क्षेत्र में डोर टू डोर चुनावी कैंपेन किया. साथ ही उन्होंने लोगों को कांग्रेस के पक्ष में वोट देने की अपील की. इसी बीच वे अपने चिर परिचित अंदाज में दिखाई दिए और एक दुकान पर जा पहुंचे. जहां वो लोगों के बीच चाट की दुकान पर टिक्की सेंकते दिखाई दिए और फिर चाट का आनंद लिया.
पढ़ें-हरीश रावत ने बाजार में बनाई जलेबी, देखें वीडियो
वहीं बीते दिन पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत हल्द्वानी में हाट बाजार में जलेबी तलते नजर आए. इतना ही नहीं, वो दुकान से 'जलेबी वाला' आवाज लगाकर लोगों को लुभाते भी दिखे. हरीश रावत स्थानीय उत्पादों और अपनी पार्टियों को लेकर खासे चर्चाओं में रहते हैं.