रुड़कीः पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Harish Rawat) के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेसियों ने रुड़की में किसानों के उत्पीड़न और गन्ना बकाया भुगतान को लेकर पदयात्रा निकाली. साथ ही सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान पूर्व सीएम हरीश रावत सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि सरकार तमाम मोर्चों पर फेल साबित हुई है. इस सरकार में किसान परेशान है और अपने हक-हकूकों के लिए सड़कों पर रात गुजारने को मजबूर हैं, लेकिन सरकार कुंभकर्णी नींद से जागने को तैयार नहीं है.
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेसियों ने रुड़की के नन्हेड़ा अंनतपुर से इकबालपुर शुगर मील तक गन्ना मार्च पदयात्रा (Sugarcane Padayatra) निकाली और शुगर मिल पर गन्ना बकाया भुगतान को लेकर धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान हरीश रावत ने सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा डबल इंजन सरकार किसानों का उत्पीड़न कर रही हैं, इस सरकार में किसानों का जीना मुहाल हो गया है.
ये भी पढ़ेंः नड्डा उत्तराखंड में बना लें अड्डा, कांग्रेस को नहीं पड़ेगा कोई फर्क: हरीश रावत
उन्होंने कहा कि गन्ना खरीद मूल्य घोषित करने में सरकार देर कर रही है. जिससे किसानों की मुश्किलें बढ़ी हुई है. किसानों के प्रति सरकार का रवैया बेहद उदासीन है. किसानों की उपेक्षा की जा रही है और गन्ना बकाया भुगतान नहीं हो रहा है. खाद की दिक्कतें हो रही है. ये तमाम चीजें बता रही है कि सरकार हर मोर्चे पर फेल है.
ये भी पढ़ेंः VIDEO: 'चांटा' खाने के बाद BJP ने डीजल-पेट्रोल के दाम किए कम, हरीश रावत का हमला
महंगाई से जनता का जीना मुहालः हरीश रावत ने कहा आज महंगाई आसमान छू रही है. रोजमर्रा की चीजों में दिनोंदिन इजाफा हो रहा है. गरीब की थाली से दाल गायब हो चुकी. लोगों को परिवार पालना भी अब मुश्किल हो गया है. सरकार को नींद से जगाने के लिए आज गन्ना पदयात्रा निकाली गई है.