लक्सर: आज पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत लक्सर दौरे पर पहुंचे. हरीश रावत का हेलीकॉप्टर जेके टायर हेलीपैड पर उतरा. लक्सर पहुंचकर हरीश रावत ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिलकर चुनावी जमीन तलाशने की कोशिश की. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया.
लक्सर में मीडिया से बात करते हुए हरीश रावत ने कहा ग्लेशियर के टूटने से बनी झील की जानकारी वहां के लोगों ने दूसरे ही दिन सरकार को दे दी थी. मगर सरकार ने इसे स्वीकार नहीं किया था. अब सरकार ने इसे स्वीकार कर लिया है. किसानों के मुद्दे पर बोलते हुए हरीश रावत ने कहा किसान से जवान से और नौजवान से जो भी लड़ा है, उसका घमंड चूर-चूर हुआ है. केंद्र सरकार को उन 3 कानूनों को वापस लेना चाहिए जिन्हें किसान अपना विरोधी मान रहे हैं.
पढ़ें- चमोली आपदा: भारत-चीन सीमा पर बसे गांवों में उठने लगी विस्थापन की मांग, सामरिक दृष्टि से होगा नुकसान
हरीश रावत ने उत्तराखंड के सीएम के चेहरे की लगातार मांग को लेकर कहा कि मैंने एक सुझाव दिया है. जिससे मोदी बनाम भाजपा का लाभ बीजेपी न उठा सके, लोगों को कैंडिडेट बनाम कांग्रेस को चुनने का मौका मिले. उन्होंने कहा सुझाव देने का अधिकार सभी कार्यकर्ताओं का है. पार्टी के अपने अपने तौर-तरीके होते हैं. उनके चलते पार्टी अपना काम करेगी.
पढ़ें- आपदा में लापता लोगों के परिजनों का हंगामा, शासन-प्रशासन पर लगाये गंभीर आरोप
आपदा में हुई मृतकों की संख्या को लेकर जब हरीश रावत से बात की गई तो उन्होंने बताया कि संख्या के मामले में सरकार के आंकड़ों को मानना चाहिए. उसमें 10 से 20 कम ज्यादा हो सकते हैं. मृतकों की संख्या के बारे में कुछ नहीं कहना चाहूंगा. अभी रेस्क्यू चल रहा है. उन्होंने कहा वहां 250 से 300 तक संख्या हो सकती है.
पढ़ें- पूर्व मंत्री ने की टिहरी महोत्सव रद्द करने की मांग, कहा- आपदा प्रभावितों की मदद में खर्च हो पैसा
लक्सर से चुनाव लड़ने की बात पर उन्होंने जवाब दिया कि लक्सर तो लक्सर है. हरिद्वार का दिल है, जब मैं यहां 15 दिन में एक बार आता था. अगर तब चुनाव नहीं लड़ा तो इसका मतलब यह नहीं है कि मैं अब यहां चुनाव लड़ूंगा. जबकि उनकी मंशा से जाहिर होता है कि इस बार हरीश रावत लक्सर सीट से चुनाव लड़ने के मूड में हैं. यही वजह है कि हरीश रावत लक्सर में कार्यकर्ताओं से मिलकर अपनी चुनावी जमीन तलाश करने की कोशिश कर रहे हैं.
पढ़ें- चमोली आपदा: भारत-चीन सीमा पर बसे गांवों में उठने लगी विस्थापन की मांग, सामरिक दृष्टि से होगा नुकसान
हरिद्वार सांसद द्वारा सड़कों के शिलान्यास को लेकर भी हरीश रावत ने जवाब दिया. उन्होंने कहा बताया कि मेरे आने के बाद निशंक का दौरा एक बार फिर होगा. वह इसका शिलान्यास फिर करेंगे. उन्होंने जिन सड़कों और पुलों का शिलान्यास किया है, उनका शिलान्यास तो हम पहले ही कर चुके हैं. जिन पर सरकार ने 4 वर्ष से कोई काम नहीं किया. अब उसके बाद दो बार निशंक ने शिलान्यास किया है.