ETV Bharat / state

दहशत के पर्याय बने गुलदार को किया गया ट्रेंकुलाइज, लोगों ने ली राहत की सांस - Laksar Forest Department

Laksar Forest Department लक्सर क्षेत्र के हरचंदपुर गांव में दहशत के पर्याय बने गुलदार को वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर लिया है. टीम को गुलदार को रेस्क्यू करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं गुलदार की धमक से लोग घरों से नहीं निकल पा रहे थे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 7, 2024, 7:38 AM IST

Updated : Jan 7, 2024, 12:38 PM IST

दहशत के पर्याय बने गुलदार को किया गया ट्रेंकुलाइज

लक्सर: हरिद्वार के लक्सर क्षेत्र के हरचंदपुर गांव में गुलदार की धमक से लोग लंबे समय से खौफजदा थे. आखिरकार गुलदार को वन विभाग की टीम ने ट्रेंकुलाइज कर लिया है. जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली है.

बता दें कि लक्सर तहसील क्षेत्र के हरचंदपुर गांव में जहां एक गुलदार घुस आने से दहशत फैल गई. जिसकी सूचना पाकर देहरादून और हरिद्वार से वन विभाग के अधिकारियों द्वारा गुलदार को ट्रैक करते हुए उसे ट्रेंकुलाइज कर लिया गया है. ग्रामीणों के मुताबिक करीब हफ्तेभर से गुलदार की चहलकदमी खेतों और घरों के आसपास दिखाई दे रही थी. लेकिन सूचना के बावजूद भी वन विभाग द्वारा सुध नहीं ली गई, तो उच्चाधिकारियों को शिकायत के साथ ही गुलदार का वीडियो भेजा गया गया. जिसके बाद गुलदार को देहरादून और हरिद्वार से मौके पर पहुंचकर ट्रैक कर लिया गया और वन विभाग की टीम ने गुलदार को ट्रेंकुलाइज कर लिया.
पढ़ें-मसूरी में गुलदार की धमक! आबादी के बीच घूमता दिखा शावक, वन विभाग ने बढ़ाई गश्त

ग्रामीणों का कहना है कि गुलदार द्वारा बीते दिनों पालतू कुत्तों को भी निवाला बनाया जा चुका है. आए दिन बीच रास्तों पर गुलदार के आने से स्कूली बच्चों और लोग दहशत में थे. इतना ही नहीं ग्रामीणों के घरों भी में गुलदार घुस रहा था, जिसके कारण काफी दहशत बनी रहती थी. वहीं वन विभाग के अधिकारी संदीप शर्मा ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा गुलदार देखे जाने की सूचना मिली, सूचना मिलते ही टीम को मौके पर रवाना कर दिया गया. टीम को गुलदार को पकड़ने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा. उन्होंने कहा कि गुलदार के सफल रेस्क्यू के बाद उसका मेडिकल कराकर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

बाघ की दहशत अभी भी कायम: हल्द्वानी नैनीताल जिले के भीमताल क्षेत्र में तीन महिलाओं को अपना निवाला बनाने वाले आदमखोर बाघ को बीते दिनों वन विभाग ने ट्रेकुलाइज कर पकड़ लिया है. लेकिन ग्रामीणों में अभी भी दहशत बनी हुई है. जंगल से सटे गांव के ग्रामीणों ने केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को पत्र लिखकर सोलर लाइट लगवाने की मांग की है.

दहशत के पर्याय बने गुलदार को किया गया ट्रेंकुलाइज

लक्सर: हरिद्वार के लक्सर क्षेत्र के हरचंदपुर गांव में गुलदार की धमक से लोग लंबे समय से खौफजदा थे. आखिरकार गुलदार को वन विभाग की टीम ने ट्रेंकुलाइज कर लिया है. जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली है.

बता दें कि लक्सर तहसील क्षेत्र के हरचंदपुर गांव में जहां एक गुलदार घुस आने से दहशत फैल गई. जिसकी सूचना पाकर देहरादून और हरिद्वार से वन विभाग के अधिकारियों द्वारा गुलदार को ट्रैक करते हुए उसे ट्रेंकुलाइज कर लिया गया है. ग्रामीणों के मुताबिक करीब हफ्तेभर से गुलदार की चहलकदमी खेतों और घरों के आसपास दिखाई दे रही थी. लेकिन सूचना के बावजूद भी वन विभाग द्वारा सुध नहीं ली गई, तो उच्चाधिकारियों को शिकायत के साथ ही गुलदार का वीडियो भेजा गया गया. जिसके बाद गुलदार को देहरादून और हरिद्वार से मौके पर पहुंचकर ट्रैक कर लिया गया और वन विभाग की टीम ने गुलदार को ट्रेंकुलाइज कर लिया.
पढ़ें-मसूरी में गुलदार की धमक! आबादी के बीच घूमता दिखा शावक, वन विभाग ने बढ़ाई गश्त

ग्रामीणों का कहना है कि गुलदार द्वारा बीते दिनों पालतू कुत्तों को भी निवाला बनाया जा चुका है. आए दिन बीच रास्तों पर गुलदार के आने से स्कूली बच्चों और लोग दहशत में थे. इतना ही नहीं ग्रामीणों के घरों भी में गुलदार घुस रहा था, जिसके कारण काफी दहशत बनी रहती थी. वहीं वन विभाग के अधिकारी संदीप शर्मा ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा गुलदार देखे जाने की सूचना मिली, सूचना मिलते ही टीम को मौके पर रवाना कर दिया गया. टीम को गुलदार को पकड़ने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा. उन्होंने कहा कि गुलदार के सफल रेस्क्यू के बाद उसका मेडिकल कराकर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

बाघ की दहशत अभी भी कायम: हल्द्वानी नैनीताल जिले के भीमताल क्षेत्र में तीन महिलाओं को अपना निवाला बनाने वाले आदमखोर बाघ को बीते दिनों वन विभाग ने ट्रेकुलाइज कर पकड़ लिया है. लेकिन ग्रामीणों में अभी भी दहशत बनी हुई है. जंगल से सटे गांव के ग्रामीणों ने केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को पत्र लिखकर सोलर लाइट लगवाने की मांग की है.

Last Updated : Jan 7, 2024, 12:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.