लक्सर: सोमवार सुबह लक्सर में एक हिरण का बच्चा जंगल से भटक कर आबादी वाले क्षेत्र में पहुंच गया. जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी. सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद हिरण के बच्चे का रेस्क्यू किया और उसके बाद उसे सकुशल जंगल में छोड़ा.
वहीं, लक्सर के हरिद्वार रोड पर धीमान ट्रैक्टर वर्कशॉप के पास जंगल से भटक कर एक हिरण का बच्चा आ गया. यह हिरण का बच्चा झाड़ियों में फंस गया. पास ही एक वर्कशॉप के मालिक ने हिरण के बच्चे को फंसा देखा. जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी.सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद हिरण को रेस्क्यू कर सकुशल जंगल में छोड़ा. बता दें, किसानों ने फसलों को काट लिया है. जिसके चलते खेत-खलिहान सब खाली पड़े है. इस वजह से जंगली जानवर आबादी की ओर रुख करने लगे हैं.
पढ़ें: हल्द्वानी में कौतूहल का विषय बना सैटेलाइट नुमा वाहन, कैमरे में कैद हुई तस्वीर
वन विभाग के रेंजर गौरव अग्रवाल ने बताया कि लक्सर क्षेत्र के दो जगह से सूचना मिली थी की हिरण के बच्चे जंगल से भटक कर शहरी क्षेत्र में आ गए हैं. हसनपुर गांव से पहले हिरण का बच्चा आबादी क्षेत्र में आने की सूचना मिली थी. जिसके बाद वन विभाग ने दोनों हिरणों के बच्चों को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया है.