लक्सर: नगर फेरुपुर गांव में एक सांड दहशत का पर्याय बना हुआ है. आलम ये है कि ग्रामीणों का घर से निकलना तक मुश्किल हो गया था. जिसे पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर सांड को बेहोश कर पशुशाला भेज दिया है. जिसके बाद अब लोगों ने राहत की सांस ली है.
ग्रामीणों का कहना है कि यह सांड लोगों पर कई बार हमला भी कर चुका है. साथ ही सड़क दुर्घटनाओं का भी कारण बन रहा था. जिसके बाद इस सांड को पकड़ने के लिए वन विभाग व पशुचिकित्सा अधिकारी को बुलवाया गया.
पढे़ं- हाथी कॉरिडोर से शिफ्ट होगा गोला-बारूद का भंडार, NGT ने सेना को दिए आदेश
सूचना मिलने पर वन विभाग व पशु चिकित्सा विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सांड पर काबू पाया. पशु चिकित्सक का कहना है कि पागल हुए सांड को काबू करने के उसे इंजेक्शन देकर बेहोश किया गया. जिसके बाद सांड को पशुशाला ले जाया गया. जहां इसका इलाज किया जाएगा.