ETV Bharat / state

लक्सर में खाद्य सुरक्षा विभाग का छापा, तीन दुकानों से लिए सैंपल, बड़ी मिठाई की दुकान में गंदगी मिलने पर नोटिस - मिलावटखोरों पर नकेल

Food Safety Department raid in Laksar दीपावली का त्यौहार आ रहा है तो मिलावटी मिठाइयां और खाद्य पदार्थ बेचकर मुनाफा कमाने वाले भी अपने काम में लगे हैं. खाद्य सुरक्षा विभाग ने मिलावटखोरों पर नकेल कसने के लिए लक्सर में छापा मारा. शहर की एक प्रसिद्ध मिठाई की दुकान में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम को भारी गंदगी मिली. इस पर मिठाई दुकानदार को नोटिस जारी किया गया. इसके साथ ही तीन दुकानों से सैंपल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं.

Food Safety Department raid in Laksar
लक्सर समाचार
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 6, 2023, 10:17 AM IST

Updated : Nov 6, 2023, 10:24 AM IST

लक्सर: त्यौहारों के मद्देनजर मिठाइयों की बढ़ती मांग को देखते हुए मिलावटखोर भी सक्रिय हो गए हैं. लक्सर उप जिलाधिकारी और जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने संयुक्त टीम बनाकर मिलावट रोकने के लिए छापेमारी की कार्रवाई की. तीन दुकानों से सैंपल लिए गए हैं. दो दुकानों में गंदगी के बीच मिठाई बनती पाई गई.

Food Safety Department raid in Laksar
खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापा मारा

लक्सर में खाद्य सुरक्षा विभाग का छापा: लक्सर के नामचीन मिष्ठान भंडार के यहां भारी मात्रा में अनियमितताएं पाई गईं. इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी महिमानंद जोशी ने मिठाई की दुकान के मालिक से नाराजगी जताई. खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने अपने अधीनस्थ को तत्काल मिठाई की दुकान के मालिक को नोटिस जारी करने का आदेश दिया. इसके बाद दुकान की मिठाइयों के सैंपल भर लिए गए. इसके साथ ही मिठाई की दुकान को नोटिस जारी कर दिया गया.

Food Safety Department raid in Laksar
तीन दुकानों से सैंपल लिए गए

तीन दुकानों से लिए गए सैंपल: जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी महिमानंद जोशी ने बताया कि आज हमारी संयुक्त टीम ने लक्सर में मिठाई की दुकानों का निरीक्षण किया. तीन दुकानों के निरीक्षण किए गए हैं. सभी के सैंपल लिये गए हैं. दो दुकानों में भारी मात्रा में गंदगी पाई गई है. सफाई का कोई ध्यान नहीं रखा जा रहा है. सैंपल जांच के लिए भेजे जाएंगे. सफाई को लेकर नोटिस जारी कर दिया गया है. समय सीमा के अंदर अगर दिए गए आदेशों का पालन नहीं किया जाता तो इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Food Safety Department raid in Laksar
बड़ी मिठाई की दुकान में गंदगी मिली

एसडीएम ने लोगों से की अपील: लक्सर उप जिलाधिकारी गोपाल सिंह चौहान ने बताया कि त्यौहारी सीजन में मिठाई की खपत बढ़ जाती है. इस समय मिलावट का खतरा बना रहता है. मिलावट रोकने को लेकर हमारे द्वारा संयुक्त टीम बनाकर छापेमारी कार्रवाई की जा रही है. जिन तीन दुकानों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, उनकी रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. एसडीएम ने लोगों से अपील की है कि कोई भी खाद्य सामग्री खासकर मिठाइयां ठीक से देखकर ही खरीदें. जहां गंदगी दिखाई दे, वहां से सामान नहीं खरीदें.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार में खाद्य सुरक्षा विभाग ने पकड़ा 4 क्विंटल मिलावटी पनीर, देहरादून के लोगों की सेहत खराब करने की थी तैयारी

लक्सर: त्यौहारों के मद्देनजर मिठाइयों की बढ़ती मांग को देखते हुए मिलावटखोर भी सक्रिय हो गए हैं. लक्सर उप जिलाधिकारी और जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने संयुक्त टीम बनाकर मिलावट रोकने के लिए छापेमारी की कार्रवाई की. तीन दुकानों से सैंपल लिए गए हैं. दो दुकानों में गंदगी के बीच मिठाई बनती पाई गई.

Food Safety Department raid in Laksar
खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापा मारा

लक्सर में खाद्य सुरक्षा विभाग का छापा: लक्सर के नामचीन मिष्ठान भंडार के यहां भारी मात्रा में अनियमितताएं पाई गईं. इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी महिमानंद जोशी ने मिठाई की दुकान के मालिक से नाराजगी जताई. खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने अपने अधीनस्थ को तत्काल मिठाई की दुकान के मालिक को नोटिस जारी करने का आदेश दिया. इसके बाद दुकान की मिठाइयों के सैंपल भर लिए गए. इसके साथ ही मिठाई की दुकान को नोटिस जारी कर दिया गया.

Food Safety Department raid in Laksar
तीन दुकानों से सैंपल लिए गए

तीन दुकानों से लिए गए सैंपल: जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी महिमानंद जोशी ने बताया कि आज हमारी संयुक्त टीम ने लक्सर में मिठाई की दुकानों का निरीक्षण किया. तीन दुकानों के निरीक्षण किए गए हैं. सभी के सैंपल लिये गए हैं. दो दुकानों में भारी मात्रा में गंदगी पाई गई है. सफाई का कोई ध्यान नहीं रखा जा रहा है. सैंपल जांच के लिए भेजे जाएंगे. सफाई को लेकर नोटिस जारी कर दिया गया है. समय सीमा के अंदर अगर दिए गए आदेशों का पालन नहीं किया जाता तो इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Food Safety Department raid in Laksar
बड़ी मिठाई की दुकान में गंदगी मिली

एसडीएम ने लोगों से की अपील: लक्सर उप जिलाधिकारी गोपाल सिंह चौहान ने बताया कि त्यौहारी सीजन में मिठाई की खपत बढ़ जाती है. इस समय मिलावट का खतरा बना रहता है. मिलावट रोकने को लेकर हमारे द्वारा संयुक्त टीम बनाकर छापेमारी कार्रवाई की जा रही है. जिन तीन दुकानों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, उनकी रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. एसडीएम ने लोगों से अपील की है कि कोई भी खाद्य सामग्री खासकर मिठाइयां ठीक से देखकर ही खरीदें. जहां गंदगी दिखाई दे, वहां से सामान नहीं खरीदें.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार में खाद्य सुरक्षा विभाग ने पकड़ा 4 क्विंटल मिलावटी पनीर, देहरादून के लोगों की सेहत खराब करने की थी तैयारी

Last Updated : Nov 6, 2023, 10:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.