ETV Bharat / state

किन्नर अखाड़े पर आसमान से बरसे फूल, 10 बजे तक 17 लाख श्रद्धालुओं ने किया स्नान - किन्नर अखाड़ा शाही स्नान

किन्नर अखाड़े के ऊपर हेलीकॉप्टर से फूलों की वर्षा की गई. किन्नर अखाड़ा के साथ हजारों भक्त हरकी पैड़ी पर गंगा स्नान के लिए निकले.

kinnar arena
किन्नर अखाड़ा
author img

By

Published : Apr 12, 2021, 12:27 PM IST

Updated : Apr 12, 2021, 12:38 PM IST

हरिद्वारः आज महाकुंभ का दूसरा शाही स्नान है. सोमवती अमावस्या के मौके पर शाही स्नान के दौरान अखाड़ों की भव्यता देखते ही बन रही है. तमाम तरह के अखाड़े अपने सहयोगी अखाड़ों के साथ पेशवाई स्वरूप हरकी पैड़ी का रुख कर रहे हैं. सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र किन्नर अखाड़ा बना हुआ है.

किन्नर अखाड़े पर हेलीकॉप्टर से बरसे फूल

दरअसल, किन्नर अखाड़ा के साथ हजारों भक्त हरिद्वार की हरकी पैड़ी पर गंगा स्नान के लिए निकले हुए हैं. जिनके ऊपर हेलीकॉप्टर से फूलों की वर्षा की जा रही है. जबकि, भक्तों की चारों ओर लाइन लगी हुई है. वहीं, लोग साधु-संतों का आशीर्वाद लेने के लिए सुबह से ही सड़कों पर खड़े हुए हैं.

ये भी पढ़ेंः हरिद्वार में दिख रही महाकुंभ की रौनक, शाही स्नान को निकले साधु-संत

निरंजनी अखाड़े में शामिल हुए नेपाल के अंतिम राजा ज्ञानेंद्र वीर बिक्रम शाह
बता दें कि हरकी पैड़ी पर सबसे पहले शाही स्नान निरंजनी अखाड़े ने किया. निरंजनी अखाड़ा अपने अखाड़े आनंद के साथ हरकी पैड़ी पर पहुंचा. जहां निरंजनी अखाड़ा आचार्य महामंडलेश्वर कैलाश गिरी और आनंद अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर बालकानंद गिरी ने मां गंगा की पूजा-अर्चना की. जिसके बाद अखाड़े के महामंडलेश्वरों ने गंगा में स्नान किया. वहीं, निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर के साथ नेपाल के अंतिम राजा ज्ञानेंद्र वीर बिक्रम शाह शामिल रहे.

10 बजे तक 17 लाख 31,000 श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
हरिद्वार महाकुंभ में आज दूसरा शाही स्नान जारी है. जिसमें अखाड़ों, साधु-संतों समेत श्रद्धालु गंगा में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. सुबह 10 बजे तक 17 लाख 31 हजार श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगा चुके हैं. हरकी पैड़ी समेत अन्य घाटों पर अखाड़े व श्रद्धालु शाही स्नान कर रहे हैं. वहीं, पुलिस ने शाही स्नान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किए हैं.

हरिद्वारः आज महाकुंभ का दूसरा शाही स्नान है. सोमवती अमावस्या के मौके पर शाही स्नान के दौरान अखाड़ों की भव्यता देखते ही बन रही है. तमाम तरह के अखाड़े अपने सहयोगी अखाड़ों के साथ पेशवाई स्वरूप हरकी पैड़ी का रुख कर रहे हैं. सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र किन्नर अखाड़ा बना हुआ है.

किन्नर अखाड़े पर हेलीकॉप्टर से बरसे फूल

दरअसल, किन्नर अखाड़ा के साथ हजारों भक्त हरिद्वार की हरकी पैड़ी पर गंगा स्नान के लिए निकले हुए हैं. जिनके ऊपर हेलीकॉप्टर से फूलों की वर्षा की जा रही है. जबकि, भक्तों की चारों ओर लाइन लगी हुई है. वहीं, लोग साधु-संतों का आशीर्वाद लेने के लिए सुबह से ही सड़कों पर खड़े हुए हैं.

ये भी पढ़ेंः हरिद्वार में दिख रही महाकुंभ की रौनक, शाही स्नान को निकले साधु-संत

निरंजनी अखाड़े में शामिल हुए नेपाल के अंतिम राजा ज्ञानेंद्र वीर बिक्रम शाह
बता दें कि हरकी पैड़ी पर सबसे पहले शाही स्नान निरंजनी अखाड़े ने किया. निरंजनी अखाड़ा अपने अखाड़े आनंद के साथ हरकी पैड़ी पर पहुंचा. जहां निरंजनी अखाड़ा आचार्य महामंडलेश्वर कैलाश गिरी और आनंद अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर बालकानंद गिरी ने मां गंगा की पूजा-अर्चना की. जिसके बाद अखाड़े के महामंडलेश्वरों ने गंगा में स्नान किया. वहीं, निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर के साथ नेपाल के अंतिम राजा ज्ञानेंद्र वीर बिक्रम शाह शामिल रहे.

10 बजे तक 17 लाख 31,000 श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
हरिद्वार महाकुंभ में आज दूसरा शाही स्नान जारी है. जिसमें अखाड़ों, साधु-संतों समेत श्रद्धालु गंगा में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. सुबह 10 बजे तक 17 लाख 31 हजार श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगा चुके हैं. हरकी पैड़ी समेत अन्य घाटों पर अखाड़े व श्रद्धालु शाही स्नान कर रहे हैं. वहीं, पुलिस ने शाही स्नान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किए हैं.

Last Updated : Apr 12, 2021, 12:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.