ETV Bharat / state

गंगनहर में नहाते समय डूबे पांच युवक, दो की मौत - One of the five youths drowned while bathing in Ganganahar

गंगनहर (Another accident in Ganganahar) में नहाते समय पांच युवक डूब (Five youths drowned in Gangnahar) गये. जिनमें दो युवकों की मौत हो गई है.

youths drowned in Gangnahar
गंगनहर समाचार
author img

By

Published : Jun 6, 2022, 3:20 PM IST

Updated : Jun 6, 2022, 4:36 PM IST

रुड़की: गंगनहर में नहाते समय पांच युवकों के डूबने (Five youths drowned in Gangnahar) की खबर है. जल पुलिस के गोताखोरों ने तीन युवकों को सकुशल बचा लिया. गंगनहर में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई,

बता दें सोमवार को पांच दोस्त बाइक पर सवार होकर रुड़की गंगनहर में नहाने के लिए सोलानी पार्क (youth drowned in solani park gangnahar) आए थे. दोपहर के समय सभी युवक गंगनहर में नहा रहे थे. इसी दौरान अचानक सभी पांच युवक गंगनहर में डूबने लगे. युवकों को डूबता देख आस-पास मौजूद लोगों ने शोर मचाया. कुछ ही दूरी पर स्थित जल पुलिस के गोताखोर शोर की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे. जल पुलिस के गोताखोरों ने युवकों को बचाने के लिए गंगनहर में छलांग लगाई. जल पुलिस के गोताखोरों ने चार युवकों को बाहर निकाल लिया. जिसमें रूपेश निवासी छपुर को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि अजय, राहुल, बादल को अस्पताल में उपचार के लिए भेज दिया गया.

गंगनहर में डूबे पांच युवक

पढ़ें-गैरसैंण नहीं.. अब 14 जून से दून में होगा धामी सरकार का बजट सत्र

मामले में सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी देवेंद्र चौहान ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सोलानी पार्क पर पांच युवक गंगनहर में डूब गए हैं. जल पुलिस ने तीन युवकों को बचा लिया है. घटना में दो युवकों की मौत हो गई है.

रुड़की: गंगनहर में नहाते समय पांच युवकों के डूबने (Five youths drowned in Gangnahar) की खबर है. जल पुलिस के गोताखोरों ने तीन युवकों को सकुशल बचा लिया. गंगनहर में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई,

बता दें सोमवार को पांच दोस्त बाइक पर सवार होकर रुड़की गंगनहर में नहाने के लिए सोलानी पार्क (youth drowned in solani park gangnahar) आए थे. दोपहर के समय सभी युवक गंगनहर में नहा रहे थे. इसी दौरान अचानक सभी पांच युवक गंगनहर में डूबने लगे. युवकों को डूबता देख आस-पास मौजूद लोगों ने शोर मचाया. कुछ ही दूरी पर स्थित जल पुलिस के गोताखोर शोर की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे. जल पुलिस के गोताखोरों ने युवकों को बचाने के लिए गंगनहर में छलांग लगाई. जल पुलिस के गोताखोरों ने चार युवकों को बाहर निकाल लिया. जिसमें रूपेश निवासी छपुर को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि अजय, राहुल, बादल को अस्पताल में उपचार के लिए भेज दिया गया.

गंगनहर में डूबे पांच युवक

पढ़ें-गैरसैंण नहीं.. अब 14 जून से दून में होगा धामी सरकार का बजट सत्र

मामले में सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी देवेंद्र चौहान ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सोलानी पार्क पर पांच युवक गंगनहर में डूब गए हैं. जल पुलिस ने तीन युवकों को बचा लिया है. घटना में दो युवकों की मौत हो गई है.

Last Updated : Jun 6, 2022, 4:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.