हरिद्वार: पथरी थाना क्षेत्र में पांच साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया है. मामले में पुलिस ने एक नाबालिग लड़के को हिरासत में लिया है. लड़के पर आरोप है कि अपनी इस घिनौनी करतूत को छुपाने के लिए वो बच्ची को झाड़ियों में फेंककर चला गया. वहां से गुजर रहे कुछ लोगों की नजर बच्ची पर पड़ी और उन्होंने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो बच्ची की हालत काफी खराब थी. पुलिस ने तत्काल उसे हरिद्वार जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया.
पढ़ें-सूबे में बढ़ते जा रहे महिला उत्पीड़न के मामले, जानिए क्या है वजह
पथरी थाना प्रभारी सुखपाल सिंह के मुताबिक उन्हें एक बच्ची के झाड़ियों में पड़े होने की सूचना मिली थी. उन्होंने तत्काल मौके पर पहुंचकर बच्ची को हॉस्पिटल में भर्ती कराया. अभी मामले की जांच की जा रही है.