हरिद्वार: देश भर में कोरोना की दूसरी लहर कहर बरपा रही है. लगातार बढ़ रहे कोरोना के संक्रमण से जहां आम आदमी संक्रमित हो रहे हैं तो वहीं सुरक्षा में लगे पुलिस और अन्य सुरक्षाकर्मी भी इसकी चपेट में आ रहे हैं. हरिद्वार के थाना बहादराबाद में भी पांच पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
सीओ बहादराबाद ने दी जानकारी
सीओ बहादराबाद बिजेंदर डोभाल ने जानकारी देते हुए बताया कि बहादराबाद थाने में दो महिला पुलिसकर्मी और तीन पुरुष पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित मिले हैं. उन्होंने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देशों के अनुसार फायर सर्विस यूनिट के द्वारा सभी थानों-चौकियों को सैनिटाइज कराया जा रहा है.
पढ़ें: एक साल में 3199 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित, 10 जवानों की गई जान
साथ ही सभी पुलिसकर्मियों को एहतियात बरतने के निर्देश देने के साथ-साथ फेस शिल्ड उपलब्ध कराए गए हैं, जिसका उपयोग कर वो कोरोना संक्रमण के खतरे से बच सकते हैं. पुलिसकर्मियों को यह भी कहा गया है कि अगर किसी तरह के लक्षण दिखे तो फौरन अपने थाना इंचार्ज को बताएं और किसी तरह की लापरवाही न बरतें.