ETV Bharat / state

BJP विधायक सुरेश राठौर ब्लैकमेलिंग केस में पांच आरोपी गिरफ्तार, डेढ़ करोड़ मांगने का आरोप

BJP विधायक सुरेश राठौर ब्लैकमेलिंग केस
BJP विधायक सुरेश राठौर ब्लैकमेलिंग केस
author img

By

Published : May 25, 2021, 9:14 PM IST

Updated : May 26, 2021, 7:00 AM IST

21:11 May 25

हरिद्वार पुलिस ने विधायक सुरेश राठौर ब्लैकमेलिंग केस में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.

BJP विधायक से ब्लैकमेलिंग मामला.

हरिद्वार: ज्वालापुर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक सुरेश राठौर के कथित अश्लील वीडियो वायरल कर ब्लैकमेलिंग के आरोप में पुलिस ने 2 पत्रकारों सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी विधायक का कथिल अश्लील वीडियो वायरल करने के नाम पर डेढ़ करोड़ रुपए मांग रहे थे. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार दो पत्रकारों में एक रुड़की और दूसरा सहारनपुर का रहने वाला है. फिलहाल हरिद्वार पुलिस पूरे मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है. 

बता दें कि ज्वालापुर से बीजेपी विधायक सुरेश राठौर पर रेप के गंभीर आरोप लगाकर और कथित वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पैसे मांगने का मामला सामने आया है. विधायक से डेढ़ करोड़ रुपए मांगने वाली भाजपा विधायक की ही करीबी भाजपा महिला नेत्री, उसके पति सहित तीन अन्य लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में तो कथित पत्रकार भी बताए जा रहे हैं. जो रुड़की और सहारनपुर के रहने वाले हैं. पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ विधायक सुरेश राठौर ने ही मुकदमा दर्ज कराया था.

ज्वालापुर पुलिस के एसएसआई दीपक सिंह कठैत ने बताया कि कुछ दिन पहले विधायक सुरेश राठौर के नंबर पर रणवीर गौतम, सतीश दास, एसडी गौतम, सुरेखा निवासी बेगमपुर बहादराबाद और उसका पति विजेंद्र ने वीडियो भेजकर उसे वायरल करने की धमकी दी थी. पूरे मामले में आरोपियों की तरफ से डेढ़ करोड़ रुपए मांगे गए थे.

जानकारी के अनुसार आरोपी लगातार विधायक सुरेश राठौर बात कर रहे थे और पैसों को लेकर डील पूरी हो गई थी. जिसके बाद बीजेपी विधायक ने सुरेखा सहित अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज करा दिया था. जिसके बाद पुलिस ने सुरेखा सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

सूत्रों के अनुसार बीजेपी विधायक सुरेश राठौर को सुरेखा बहुत अच्छे से जानती हैं और घर भी आना जाना है. सुरेखा भी खुद को बीजेपी नेत्री बताती हैं. आरोप है कि सुरेखा ने पार्टी में अच्छा पद दिलाने और मकान में पत्थर लगाने का आश्वासन पूरा न होने पर बीजेपी विधायक के खिलाफ षडयंत्र रचा है.

21:11 May 25

हरिद्वार पुलिस ने विधायक सुरेश राठौर ब्लैकमेलिंग केस में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.

BJP विधायक से ब्लैकमेलिंग मामला.

हरिद्वार: ज्वालापुर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक सुरेश राठौर के कथित अश्लील वीडियो वायरल कर ब्लैकमेलिंग के आरोप में पुलिस ने 2 पत्रकारों सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी विधायक का कथिल अश्लील वीडियो वायरल करने के नाम पर डेढ़ करोड़ रुपए मांग रहे थे. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार दो पत्रकारों में एक रुड़की और दूसरा सहारनपुर का रहने वाला है. फिलहाल हरिद्वार पुलिस पूरे मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है. 

बता दें कि ज्वालापुर से बीजेपी विधायक सुरेश राठौर पर रेप के गंभीर आरोप लगाकर और कथित वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पैसे मांगने का मामला सामने आया है. विधायक से डेढ़ करोड़ रुपए मांगने वाली भाजपा विधायक की ही करीबी भाजपा महिला नेत्री, उसके पति सहित तीन अन्य लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में तो कथित पत्रकार भी बताए जा रहे हैं. जो रुड़की और सहारनपुर के रहने वाले हैं. पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ विधायक सुरेश राठौर ने ही मुकदमा दर्ज कराया था.

ज्वालापुर पुलिस के एसएसआई दीपक सिंह कठैत ने बताया कि कुछ दिन पहले विधायक सुरेश राठौर के नंबर पर रणवीर गौतम, सतीश दास, एसडी गौतम, सुरेखा निवासी बेगमपुर बहादराबाद और उसका पति विजेंद्र ने वीडियो भेजकर उसे वायरल करने की धमकी दी थी. पूरे मामले में आरोपियों की तरफ से डेढ़ करोड़ रुपए मांगे गए थे.

जानकारी के अनुसार आरोपी लगातार विधायक सुरेश राठौर बात कर रहे थे और पैसों को लेकर डील पूरी हो गई थी. जिसके बाद बीजेपी विधायक ने सुरेखा सहित अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज करा दिया था. जिसके बाद पुलिस ने सुरेखा सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

सूत्रों के अनुसार बीजेपी विधायक सुरेश राठौर को सुरेखा बहुत अच्छे से जानती हैं और घर भी आना जाना है. सुरेखा भी खुद को बीजेपी नेत्री बताती हैं. आरोप है कि सुरेखा ने पार्टी में अच्छा पद दिलाने और मकान में पत्थर लगाने का आश्वासन पूरा न होने पर बीजेपी विधायक के खिलाफ षडयंत्र रचा है.

Last Updated : May 26, 2021, 7:00 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

Haridwar
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.