हरिद्वार: पथरी थाना क्षेत्र में देर रात बाइक सवार दो बदमाशों ने भारतीय किसान यूनियन के नेता जतिन चौधरी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जतिन चौधरी के हाथ में गोली लगने से वो गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पूरे क्षेत्र में नाकाबंदी कर दी गई है. बदमाशों को पुलिस अभी तक पकड़ने में नाकाम साबित हुई है.
जतिन चौधरी स्थानीय स्तर पर किसान आंदोलन की तैयारी कर रहे थे. 27 दिसंबर को होने वाली रैली के लिए कटारपुर गांव में एक मीटिंग रखी थी. तभी पथरी थाना क्षेत्र में बाइक सवार दो बदमाशों ने कार से वापस आते हुए जतिन चौधरी पर फायरिंग कर दी. घटना में जतिन ने किसी तरह अपने आप को बचाया. लेकिन उनके हाथ में गोली लग गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर तुरंत पहुंची और घायल जतिन चौधरी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
ये भी पढ़ें: चंपावत: जंगल में अराजकतत्वों ने लगाई आग, लाखों की वन संपदा जलकर हुई राख
जतिन चौधरी का कहना है कि दो लोग बाइक पर आए और गाड़ी के सामने से तीन-चार लोग आए. जिन्होंने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग होते देख मैं गाड़ी से निकल कर भागा, लेकिन मेरे हाथ में गोली लगने से मैं बेहोश हो गया. जब मुझे होश आया तो मैंने अपने भाई को फोन किया. तब मौके पर पुलिस और मेरे परिवार वाले आए और मुझे हॉस्पिटल ले गए. उन्होंने कहा कि बदमाशों ने मुझे धमकी दी है कि 27 तारीख को किसानों के समर्थन में मुझे रैली नहीं निकालने देंगे.
पथरी थाना क्षेत्र में हुई इस घटना ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं. पुलिस पर जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने का दबाव है. अब देखना होगा पुलिस कब तक इन आरोपियों की शिनाख्त कर, उन्हें गिरफ्तार कर पाती है. क्योंकि किसान नेताओं ने मांग की है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर सजा दी जाए नहीं तो आंदोलन किया जाएगा.