लक्सर: मेन बाजार घर में शॉर्ट सर्किट से एक मकान में अचानक आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि उसकी चपेट में आकर घर पर रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
बता दें कि, लक्सर मेन बाजार जितेंद्र कपूर के निवास पर दूसरी मंजिल पर अचानक आग लग गई. आग देख बाजार में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया. लेकिन लोग आग पर काबू नहीं पा सके. जिससे बाद लोगों ने फायर बिग्रेड को फोन करके इसकी सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया.
फायर बिग्रेड इंचार्ज अब्दुल रहमान ने बताया कि सूचना मिली थी बाजार में आग लग गई. लेकिन बाजार में दुकानदारों द्वारा अपना सामान दुकानों से बहार लगा होने के कारण गाड़ी को आने में दिक्कत हो रही थी. जिसके कारण दूसरे रास्ते से बाजार में पहुंचाे और आग पर काबू पा लिया गया. गनीमत ये रही कि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई है. वहीं, आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है.
पढ़ें: देहरादून: जिला प्रशासन द्वारा साइकिल घोटाले की दोबारा जांच शुरू
व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय वर्मा ने बताया कि व्यापारियों द्वारा अपना सामान दुकानों से बाहर लगा रखा है. जिसके कारण फायर बिग्रेड को आने में समय लगा. नगर पालिका प्रशासन को भी इस बारे में अवगत कराया जाएगा कि जिन दुकानदारों द्वारा सड़क पर अतिक्रमण किया गया है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए. ताकि भविष्य में अगर कोई बाजार में दुर्घटना या आगजनी हो, प्रशासन और फायर बिग्रेड की टीम समय पर मौके पर पहुंच सके.