रुड़की: पिरान कलियर के पास करीब 8 दुकानों में सोमवार देर रात आग लग गई. आग लगने से आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. मौके पर पहुंचकर दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया है. नुकसान का आंकलन किया जा रहा है.
दरअसल, सोमवार देर रात पिरान कलियर दरगाह बाजार के पास फव्वारा चौक पर स्थित एक प्रसाद की दुकान में शार्ट सर्किट होने से आग लग गई. देखते ही देखते आग आसपास की दुकानों में भी फैलने लगी और लगभग 8 दुकानें आग की चपेट में आ गई.
व्यापारियों की सूचना पर दमकल विभाग की टीम और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि आग से दुकानों में रखा लाखों का माल जलकर राख हो गया है. हालांकि, नुकसान का आंकलन किया जा रहा है.
एसएचओ अनिल कुमार ने बताया की कलियर स्थित दुकानों में आग की सूचना मिलने पर दमकल और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया.