लक्सर: नरोजपुर गांव के पास कूड़े के रीसाइक्लिंग प्लांट में आग लग गई, जिसमें एक ट्रैक्टर जलकर खाक हो गया. वहीं, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया.
आपको बता दें, लक्सर के नरोजपुर गांव के पास कूड़े का रीसाइक्लिंग प्लांट लगा हुआ है, जिसमें लक्सर नगर का कूड़ा डंप कर कंपोस्ट खाद तैयार किया जाता है, गुरुवार को शाम के समय अचानक प्लांट में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग से प्लांट में खड़ा एक ट्रैक्टर भी जलकर खाक हो गया. आसपास के लोगों ने प्लांट से धुआं निकलता देख नगर पालिका को सूचना दी, जिस पर नगर पालिका ने आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया. फायर ब्रिगेड ने किसी तरह आग पर काबू पाया.
पढ़े- कोरोना संकट में महादान: हिमालय चेंबर ऑफ कॉमर्स ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए 15 लाख रुपये
वहीं, लक्सर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी ने बताया कि लॉकडाउन के चलते प्लांट बंद था. अचानक प्लांट में आग लग गया, जिससे प्लांट में खड़ा एक ट्रैक्टर जल गया, सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई थी, जिन्होंने प्लांट में लगी आग पर काबू पा लिया है.