रुड़की: मंगलौर (Roorkee Mangalore) में एक किसान के मकान की छत पर रखी पुराल में बीते देर रात अचानक आग (Roorkee Pural fire) लग गई. जिससे आसपास क्षेत्र में हड़कंप मच गया. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, हालांकि आग लगने की इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई. सूचना पर पहुंचे दमकल विभाग की टीम (Roorkee Fire Brigade Team) ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.
जानकारी के मुताबिक मंगलौर के पीरगढ़ी मोहल्ले (Roorkee Mangalore Peergarhi Mohalla) में किसान परवेज नंबरदार का मकान है, किसान अपने खेत से पुराल लेकर आया था, जिसे उसने अपने मकान की छत पर रखा था. परवेज ने बताया कि उसके मकान के पास एक बिजली का पोल लगा हुआ है, पोल से अचानक चिंगारी निकली और पुराल पर गिर गई.
जिससे छत पर रखी पुराल में आग लग गई. आग लगने के बाद पहले तो पानी से भरी बाल्टियों से आग बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन जब आग नहीं बुझ सकी तो दमकल विभाग को इसकी सूचना दी गई. सूचना पर दमकल विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने का कारण मकान की छत के पास लगे एक बिजली के पोल से चिंगारी निकलना बताया जा रहा है.