रुड़की: क्षेत्र के लोक निर्माण विभाग गेस्ट हाउस परिसर में लगे पेड़ पर एक पक्षी चाइनीज मांझे की चपेट में आकर फंस गया. जिसे फायर ब्रिगेड की टीम ने जान जोखिम में डालकर सकुशल रेस्क्यू कर लिया. जिसके बाद टीम ने पक्षी को आजाद कर दिया.
फायर ब्रिगेड की टीम कितनी मेहनत और लगन के साथ अपना कार्य करती है. इसकी बानगी रुड़की में देखने को मिली, जहां फायर ब्रिगेड की टीम को लोक निर्माण विभाग गेस्ट हाउस में लगे पेड़ पर पक्षी के फंसे होने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही फायरमैन अतर सिंह राणा के नेतृत्व में फायर ब्रिगेड की टीम लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस पहुंची. जिसके बाद टीम ने अपनी जान को जोखिम में डालकर पेड़ के टहनी को काट दिया और पक्षी को मांझे से आजाद करा दिया.
ये भी पढ़ें : आंधी ने मचाई तबाही, सिविल अस्पताल में लगे पेड़ और खंभे गिरे
फायर बिग्रेड टीम का कहना है कि जहां भी उन्हें सूचना मिलती है, वह बिना देर किये मौके पर आपात स्थिति से निपटने के लिए पहुंच जाते हैं. इंसान, पशु-पक्षी सब की जान कीमती है. ऐसे में उन्होंने आज पेड़ पर फंसे पक्षी को रेस्क्यू किया है. वहीं, लोग फायर बिग्रेड टीम के इस काम की सराहना कर रहे हैं.