लक्सर: मुबारकपुर गांव में बिजली के तारों में आग लगने से हड़कंप मच गया. तार में आग लगने के साथ-साथ विस्फोट भी होने लगे. इसके बाद पूरे गांव में विद्युत आपूर्ति ठप हो गई. यह देख ग्रामीणों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. कई लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में अपलोड कर दिया. वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना बिजली विभाग को दे दी है.
बता दें कि, रविवार देर रात मुबारकपुर गांव में ट्रांसफार्मर का लोड बढ़ने से उससे निकले बिजली के तारों में आग लग गई. देखते ही देखते तार में जोरदार विस्फोट होने लगे. इससे पूरे गांव की बिजली गुल हो गई. 5 से 6 मिनट तक बिजली के तारों में चिंगारी और विस्फोट की आवाज निकलती रही.
पढ़ें: डिजिटल इंडिया योजना के तहत चीन और नेपाल बॉर्डर के 35 गांव होंगे डिजिटल
ग्रामीण अंकित ने बताया कि बिजली के तारों में विस्फोट हुआ था. काफी देर तक चिंगारी निकलने और पटाखों जैसी आवाजें आ रही थीं. ग्रामीणों की ओर से बिजली विभाग को सूचना दे दी गई है. फिलहाल गांव में बिजली नहीं है.