हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में मंगलवार सुबह बत्रा एजेंसी नाम की बेकरी में आग लग गई थी. बेकरी में आग लगने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया था. स्थानीय लोगों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी.
जानकारी के मुताबिक ज्वालापुर थाना क्षेत्र में बत्रा एजेंसी के नाम से बेकरी की दुकान है. मंगलवार तड़के करीब 4 बजे अचानक दुकान में आग लग गई थी. स्थानीय लोगों ने भी आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग बुझने के बचाए भयावह होती जा रही थी.
पढ़ें- मसूरी में पर्यटक ने की फायरिंग, स्थानीय लोगों और पर्यटकों के बीच हुई जमकर मारपीट
घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की मायपुर युनिट मौके पर पहुंची, लेकिन आग काफी तेज थी. ऐसे में सिडकुल से दूसरी युनिट को बुलाया गया. करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि तबतक बत्रा एजेंसी बेकरी का काफी सामान जलकर राख हो गया था. अभीतक आग लगने का कारणों का पता नहीं चल पाया है. प्राथमिक तौर पर आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है.