लक्सर: बाणगंगा की जमीन से प्रशासन ने हाईकोर्ट के आदेश पर अवैध कब्जे खाली कराए थे. अब कुछ समय बाद फिर से लोगों ने यहां अतिक्रमण कर दिया है. अतिक्रमणकारी इस जमीन पर फसल उगाने की तैयारी कर रहे हैं. इस मामले में प्रशासन की ढिलाई भी देखने में आ रही है.
आपको बता दें कि लक्सर तहसील क्षेत्र के उसपुर गांव में बाणगंगा की भूमि पर अवैध कब्जों को हाईकोर्ट के आदेश पर पूर्व में प्रशासन ने हटवा दिया था. लक्सर एसडीएम पूरण सिंह राणा ने गंगा की भूमि पर उगाई गई फसलों को खुर्द-बुर्द कर भूमि को कब्जा मुक्त कराया था.
लक्सर तहसील में बाणगंगा से सटे उसपुर गांव में 500 बीघा से अधिक भूमि पर लोगों द्वारा कब्जा कर लिया गया था. स्थानीय निवासी विजेंद्र सिंह की ओर से अवैध कब्जे को लेकर उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर की गई थी. याचिका पर सुनवाई करते हुए इस पूरे प्रकरण का संज्ञान लिया गया था. लेकिन कुछ समय बाद अब फिर उक्त भूमि पर कब्जा कर फसल उगाने की तैयारी कर ली गई है.
पढ़ें: सीएम त्रिवेंद्र ने पलायन आयोग के लिए नामित किए पांच सदस्य
इस संबंध में लक्सर उपजिलाधिकारी पूरण सिंह राणा ने बताया कि उक्त भूमि को पूर्व में माननीय न्यायालय के आदेश पर कब्जा मुक्त करा दिया गया था. यदि फिर से किसी व्यक्ति द्वारा इस भूमि पर कब्जा करने की तैयारी की गई है तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर विभागीय कार्रवाई की जाएगी.