ETV Bharat / state

सेना-ग्रामीण रास्ता विवाद: 4 अलग-अलग तहरीर, 200 से ज्यादा लोगों पर केस - रुड़की न्यूज

रुड़की के टोडा कल्याणपुर गांव में आर्मी कैंट के गेट पर रास्ता खोलने की मांग को लेकर गुरुवार को ग्रामीणों ने सेना क्षेत्र में पथराव किया था. जांच में खुलासा हुआ है कि कुछ लोगों ने अफवाह फैलाई. इसके बाद ही पथराव शुरू हुआ. इस मामले में दोनों पक्षों की तरफ से पुलिस को तहरीर दी गई है.

रुड़की
रुड़की
author img

By

Published : May 8, 2020, 3:21 PM IST

Updated : May 24, 2020, 4:55 PM IST

रुड़की: टोडा कल्याणपुर गांव का रास्ता बंद करने को लेकर गुरुवार को सेना और ग्रामीणों के बीच जो विवाद हुआ था, उसमें अलग-अलग तहरीरों के आधार पर पुलिस ने चार मुकदमे दर्ज किए हैं. पुलिस ने सभी मामलों की जांच शुरू कर दी है.

200 से ज्यादा लोगों पर केस.

पहला मुकदमा लॉकडाउन और धारा 144 का उल्लंघन करने के आरोप में 25 के खिलाफ नामजद और 200 अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ दर्ज किया है. इसके साथ ही सेना की ओर से अलग-अलग तहरीर पर दो मुकदमे ग्रामीणों के खिलाफ दर्ज कराए गए हैं. इसमें से सात नामजद और 500 अज्ञात हैं. वहीं ग्रामीणों की तहरीर पर सेना के 4 जवानों समेत 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए हैं.

बता दें कि गुरुवार को रास्ता बंद करने को लेकर टोडा कल्याणपुर के ग्रामीणों और सेना के बीच विवाद हो गया था. दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे पर पथराव किया गया. इस दौरान छह ग्रामीणों को चोटें आई थीं. मौके पर पहुंचे प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने दोनों पक्षों को शांत कर बैठक करवाई थी. बैठक में सेना के अधिकारियों ने उच्च अधिकारियों से वार्ता कर आगे मामले से अवगत करवाने का आश्वासन दिया था.

वहीं देर शाम दोनों पक्षों की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमे दर्ज किए गए हैं. पुलिस की ओर से भी ग्रामीणों के खिलाफ लॉकडाउन और धारा 144 का उल्लंघन करने के आरोप में मुकदमे दर्ज किए गए हैं.

पढ़ें- सेना-ग्रामीण रास्ता विवाद : अफवाहों की वजह से हुआ था पथराव

सिविल लाइंस कोतवाली के एसआई संजय नेगी की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर प्रवेश पुत्र सुल्तान, शमशाद पुत्र नूर हसन, जोनी पुत्र अमर सिंह, बलराम पुत्र सुखराम निवासीगण ग्राम खटका समेत 25 नामजद और 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

सेना की ओर से सूबेदार ध्यान सिंह की तहरीर पर सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाना और तोड़फोड़ समेत कई धाराओं में शमशाद अली, सौरव कुमार, साबिर, मनोज कुमार और प्रवेश निवासी गण ग्राम टोडा कल्याणपुर के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. भूतपूर्व सूबेदार बचन सिंह नेगी, भूतपूर्व कैप्टन प्रभाकरण निवासी नंदा कॉलोनी समेत 500 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

दूसरी ओर इन्हीं धाराओं में सेना की ओर से नायब सूबेदार अशोक कुमार की तहरीर पर 200 अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

पढ़ें-रुड़कीः सेना और ग्रामीणों में पथराव, चार महिलाओं समेत छह ग्रामीण चोटिल

टोडा कल्याणपुर के ग्राम प्रधान मोहम्मद शमशाद की तहरीर पर सूबेदार ध्यान सिंह, हवलदार युद्धवीर, नायक विपिन ठाकुर और प्रताप समेत 200 अज्ञात सेना के जवानों पर मुकदमा दर्ज किया गया है.

इस मामले में एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि चार अलग-अलग तहरीर पर मुकदमे दर्ज किए गए हैं, जिसमें सभी पहलुओं से जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

रुड़की: टोडा कल्याणपुर गांव का रास्ता बंद करने को लेकर गुरुवार को सेना और ग्रामीणों के बीच जो विवाद हुआ था, उसमें अलग-अलग तहरीरों के आधार पर पुलिस ने चार मुकदमे दर्ज किए हैं. पुलिस ने सभी मामलों की जांच शुरू कर दी है.

200 से ज्यादा लोगों पर केस.

पहला मुकदमा लॉकडाउन और धारा 144 का उल्लंघन करने के आरोप में 25 के खिलाफ नामजद और 200 अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ दर्ज किया है. इसके साथ ही सेना की ओर से अलग-अलग तहरीर पर दो मुकदमे ग्रामीणों के खिलाफ दर्ज कराए गए हैं. इसमें से सात नामजद और 500 अज्ञात हैं. वहीं ग्रामीणों की तहरीर पर सेना के 4 जवानों समेत 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए हैं.

बता दें कि गुरुवार को रास्ता बंद करने को लेकर टोडा कल्याणपुर के ग्रामीणों और सेना के बीच विवाद हो गया था. दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे पर पथराव किया गया. इस दौरान छह ग्रामीणों को चोटें आई थीं. मौके पर पहुंचे प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने दोनों पक्षों को शांत कर बैठक करवाई थी. बैठक में सेना के अधिकारियों ने उच्च अधिकारियों से वार्ता कर आगे मामले से अवगत करवाने का आश्वासन दिया था.

वहीं देर शाम दोनों पक्षों की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमे दर्ज किए गए हैं. पुलिस की ओर से भी ग्रामीणों के खिलाफ लॉकडाउन और धारा 144 का उल्लंघन करने के आरोप में मुकदमे दर्ज किए गए हैं.

पढ़ें- सेना-ग्रामीण रास्ता विवाद : अफवाहों की वजह से हुआ था पथराव

सिविल लाइंस कोतवाली के एसआई संजय नेगी की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर प्रवेश पुत्र सुल्तान, शमशाद पुत्र नूर हसन, जोनी पुत्र अमर सिंह, बलराम पुत्र सुखराम निवासीगण ग्राम खटका समेत 25 नामजद और 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

सेना की ओर से सूबेदार ध्यान सिंह की तहरीर पर सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाना और तोड़फोड़ समेत कई धाराओं में शमशाद अली, सौरव कुमार, साबिर, मनोज कुमार और प्रवेश निवासी गण ग्राम टोडा कल्याणपुर के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. भूतपूर्व सूबेदार बचन सिंह नेगी, भूतपूर्व कैप्टन प्रभाकरण निवासी नंदा कॉलोनी समेत 500 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

दूसरी ओर इन्हीं धाराओं में सेना की ओर से नायब सूबेदार अशोक कुमार की तहरीर पर 200 अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

पढ़ें-रुड़कीः सेना और ग्रामीणों में पथराव, चार महिलाओं समेत छह ग्रामीण चोटिल

टोडा कल्याणपुर के ग्राम प्रधान मोहम्मद शमशाद की तहरीर पर सूबेदार ध्यान सिंह, हवलदार युद्धवीर, नायक विपिन ठाकुर और प्रताप समेत 200 अज्ञात सेना के जवानों पर मुकदमा दर्ज किया गया है.

इस मामले में एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि चार अलग-अलग तहरीर पर मुकदमे दर्ज किए गए हैं, जिसमें सभी पहलुओं से जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Last Updated : May 24, 2020, 4:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.