ETV Bharat / state

लक्सर में चुनावी रंजिश में मारपीट करने का आरोप, मुकदमा दर्ज - Fighting in electoral rivalry in Laksar

कोतवाली क्षेत्र (Laksar Kotwali area) स्थित कुड़ी भगवानपुर गांव (Laksar Kudi Bhagwanpur Village) में चुनावी रंजिश में मारपीट का मामला आया है. एक ग्रामीण ने महाराजपुर खुर्द गांव के एक पक्ष पर चुनावी रंजिश के तहत मारपीट करने का आरोप लगाया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 2, 2022, 7:01 AM IST

लक्सर: कोतवाली क्षेत्र (Laksar Kotwali area) स्थित कुड़ी भगवानपुर गांव (Laksar Kudi Bhagwanpur Village) निवासी एक ग्रामीण ने महाराजपुर खुर्द गांव के एक पक्ष पर चुनावी रंजिश के तहत मारपीट करने का आरोप लगाया है. ग्रामीण की तहरीर के आधार पर लक्सर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

दरअसल, कुड़ी भगवानपुर निवासी ग्रामीण रविंद्र कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि महाराजपुर गांव निवासी एक पक्ष उनके साथ चुनावी रंजिश (Laksar electoral rivalry) रखता है. बीती 26 अक्टूबर को वो महाराजपुर खुर्द स्थित अपनी बहन की ससुराल से भैया दूज पर्व मनाकर वापस लौट रहा था. तभी रास्ते में चंद्रपाल, द्रवेश, दुष्यंत, अमित, हिमांशी, अभिषेक तथा वरुण ने उसे रोककर लाठी डंडे और सरियों से उसके साथ मारपीट की.
पढ़ें-लक्सर: पुलिसकर्मियों को गोली मारने वाले दो बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

इतना ही नहीं आरोपी उसकी जेब में रखे रुपए और मोबाइल भी अपने साथ ले गए और जाते हुए जान से मारने की धमकी दी. अब पीड़ित ग्रामीण ने पुलिस से इस मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं पीड़ित की शिकायत पर लक्सर कोतवाली पुलिस ने इस मामले में सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज (Laksar Kotwali incharge) कर लिया है. लक्सर कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

लक्सर: कोतवाली क्षेत्र (Laksar Kotwali area) स्थित कुड़ी भगवानपुर गांव (Laksar Kudi Bhagwanpur Village) निवासी एक ग्रामीण ने महाराजपुर खुर्द गांव के एक पक्ष पर चुनावी रंजिश के तहत मारपीट करने का आरोप लगाया है. ग्रामीण की तहरीर के आधार पर लक्सर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

दरअसल, कुड़ी भगवानपुर निवासी ग्रामीण रविंद्र कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि महाराजपुर गांव निवासी एक पक्ष उनके साथ चुनावी रंजिश (Laksar electoral rivalry) रखता है. बीती 26 अक्टूबर को वो महाराजपुर खुर्द स्थित अपनी बहन की ससुराल से भैया दूज पर्व मनाकर वापस लौट रहा था. तभी रास्ते में चंद्रपाल, द्रवेश, दुष्यंत, अमित, हिमांशी, अभिषेक तथा वरुण ने उसे रोककर लाठी डंडे और सरियों से उसके साथ मारपीट की.
पढ़ें-लक्सर: पुलिसकर्मियों को गोली मारने वाले दो बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

इतना ही नहीं आरोपी उसकी जेब में रखे रुपए और मोबाइल भी अपने साथ ले गए और जाते हुए जान से मारने की धमकी दी. अब पीड़ित ग्रामीण ने पुलिस से इस मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं पीड़ित की शिकायत पर लक्सर कोतवाली पुलिस ने इस मामले में सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज (Laksar Kotwali incharge) कर लिया है. लक्सर कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.