रुड़की: तहसील के पार्किंग में गाड़ी खड़ा करने को लेकर पार्किंग कर्मचारियों और बाइक सवार लोगों के बीच मारपीट हुई है. मारपीट इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों की तरफ से जमकर लाठी-डंडे भी चलाए गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मारपीट कर लोगों को हिरासत में लेकर थाने ले आई. बताया जा रहा है कि पार्किंग शुल्क मांगने पर पहले दोनों पक्षों के बीच नोकझोंक हुई, जो मारपीट में तब्दील हो गई.
ये भी पढ़ें: लोकसभा में अजय भट्ट ने उठाया काशीपुर का मुद्दा, कहा- ओवरब्रिज निर्माण कार्य तुरंत हो शुरू
दरअसल विवाद पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुआ. कुछ लोग अपनी बाइक तहसील परिसर के पार्किंग में न लगाकार कहीं और पार्क कर दिए. जिसपर पार्किंग के कर्मचारियों ने आपत्ति जताई और पार्किंग शुल्क मांगा.
जिसके बाद बाइक सवार लोगों की पार्किंग कर्मचारियों के साथ कहासुनी हो गई, जो मारपीट में बदल गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को रुड़की सिविल लाइन कोतवाली ले आई. जहां पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच समझौता करा मामले को खत्म किया.